पटना में लाठीचार्ज, वाटर कैनन और बवाल! बिहार के PDS डीलरों का फूटा गुस्सा, देखें VIDEO

Aug 22, 2025 - 17:30
 0  0
पटना में लाठीचार्ज, वाटर कैनन और बवाल! बिहार के PDS डीलरों का फूटा गुस्सा, देखें VIDEO
धर्मेंद्र कुमार/पटना. बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार को को जन वितरण बचाओ की मांग को लेकर हजारों जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) विक्रेता सड़कों पर उतर आए. फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के नेतृत्व में यह आंदोलन गांधी मैदान तक पदयात्रा के रूप में पहुंचा. डाकबंगला चौराहा पर प्रदर्शन के दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच तनाव बढ़ गया, जिसके बाद पुलिस ने बैरिकेडिंग कर उन्हें रोकने की कोशिश की. इसी दौरान हल्का लाठीचार्ज भी हुआ, वहीं वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया गया। जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया. दरअसल, फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन ने 9 अगस्त से जन वितरण बचाओ पदयात्रा की शुरुआत की थी. यह पदयात्रा पश्चिम चंपारण के गांधी आश्रम, भितिहरवा से शुरू होकर आज पटना के गांधी मैदान पहुंची. हजारों की संख्या में डीलर इस पदयात्रा में शामिल रहे. फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन का कहना है कि लंबे समय से पीडीएस डीलरों को उचित मानदेय नहीं मिल रहा है. साथ ही, डीलरों को मिल रही कमिशन दर भी बेहद कम है, जिससे उनका गुजारा मुश्किल हो गया है. इसके अलावा सिस्टम में लगातार बढ़ती तकनीकी परेशानियों से उपभोक्ताओं और डीलरों दोनों को दिक्कत हो रही है.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News