पटना में लगे नीतीश के पोस्टर- 'टाइगर अभी जिंदा है':पवन सिंह की पत्नी पर केस, तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने के लिए वैशाली में हवन
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे कल शुक्रवार को आएंगे। इससे पहले आज गुरुवार को जदयू ऑफिस के बाहर पोस्टर लगाया गया, जिस पर लिखा है "टाइगर अभी जिंदा है"। पोस्टर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की फोटो है। वहीं सोशल मीडिया X पर लिखा- बस अब एक दिन का इंतजार...,फिर से आ रही है नीतीश सरकार। पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह पर केस काराकाट विधानसभा क्षेत्र की निर्दलीय प्रत्याशी भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह के खिलाफ आदर्श अचार संहिता का उल्लंघन, सरकारी कार्य में बाधा डालने और अराजकता फैलाने को लेकर प्राथमिकी दर्ज हुई है। एसडीएम प्रभात कुमार ने मंगलवार को उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। सोमवार देर रात एसडीएम ने विंध्यवासिनी होटल के उस कमरे की तलाशी ली, जिसमें ज्योति सिंह ठहरी थीं। इस दौरान एसडीएम और ज्योति के बीच हो रही वार्तालाप का वीडियो वायरल हो रहा है। ज्योति सिंह ने आरोपों को बेबुनियाद बताया है। कहा कि सोची-समझी साजिश के तहत मेरे कमरे में बिना किसी महिला कॉन्स्टेबल की तलाशी ली गई। मैंने जब कहा कि बिना महिला कॉन्स्टेबल कैसे एक महिला के कमरे की तलाशी, वह भी आधी रात में, ली गई तो मुझ पर झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया गया। दिलीप जायसवाल बोले- एनडीए की सरकार बनेगी बिहार विधानसभा चुनाव पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने चुनाव को लेकर कहा, "मतदाताओं ने अपना जनादेश दे दिया है और अब यह EVM में बंद हो गया है। हर राजनीतिक दल को अपनी पार्टी के बारे में बात करने का अधिकार है। बिहार की जनता एनडीए सरकार को फिर से सत्ता में लाने का मन बना चुकी है। मतदाताओं ने चुपचाप अपना वोट डाला है, एनडीए सरकार फिर से सत्ता में आ रही है।" तेजस्वी को CM बनाने के लिए हवन-पूजन वैशाली में तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए हवन-पूजन किया जा रहा है। पार्टी नेता केदार प्रसाद यादव तेजस्वी प्रसाद यादव को बिहार का मुख्यमंत्री बनाने की कामना के साथ जिले के भगवानपुर किरतपुर राजाराम गांव में 24 घंटे का हवन यज्ञ कर रहे हैं। केदार यादव ने कहा, भगवान भोलेनाथ की कृपा से तेजस्वी प्रसाद यादव बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे और राज्य को आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने तेजस्वी यादव को बिहार का भविष्य, बेरोजगारों को रोजगार देने वाला और विकास पुरुष बताया। बिहार की राजनीति से जुड़े हर अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए.....
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0