पटना में ट्रांसफॉर्मर फटा, युवक झुलसा:फतुहा के ​​​​​​​रायपुरा गांव में हादसा, ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का लगाया आरोप

Oct 10, 2025 - 08:30
 0  0
पटना में ट्रांसफॉर्मर फटा, युवक झुलसा:फतुहा के ​​​​​​​रायपुरा गांव में हादसा, ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का लगाया आरोप
पटना के फतुहा में गुरुवार रात रायपुरा गांव के पास एक ट्रांसफॉर्मर में अचानक भयंकर विस्फोट हो गया। इस विस्फोट की चपेट में आने से सिनोज पासवान नामक एक युवक गंभीर रूप से झुलसकर घायल हो गया। घटना इतनी जबरदस्त थी कि इलाके में अफरा-तफरी मच गई। रायपुरा के निवासी सिनोज पासवान ट्रांसफॉर्मर के बगल से गुजर रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल युवक को फतुहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया। हालांकि, उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे पटना रेफर कर दिया है। बिजली विभाग पर लापरवाही के आरोप इस घटना से इलाके के ग्रामीण आक्रोशित हो उठे। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह हादसा बिजली विभाग की लापरवाही का नतीजा है। गुस्साए ग्रामीणों ने फतुहा स्थित बिजली विभाग के कार्यालय पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया और अपनी नाराजगी व्यक्त की। ग्रामीणों का आरोप है कि जर्जर ट्रांसफॉर्मरों की मरम्मत या बदलाव पर विभाग ध्यान नहीं दे रहा है, जिसके कारण यह हादसा हुआ है। हंगामे की सूचना मिलते ही फतुहा थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर और उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया। बिजली विभाग के कनीय अभियंता की सफाई घटना की पुष्टि करते हुए बिजली विभाग के कनीय अभियंता ने बताया कि, ट्रांसफॉर्मर से निकले तेल की वजह से युवक झुलसा है और वह अब खतरे से बाहर है। हालांकि, ग्रामीणों का आरोप है कि चोट कहीं ज़्यादा गंभीर है। ट्रांसफॉर्मर विस्फोट के कारणों की जांच की जा रही है, लेकिन अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि विस्फोट किस वजह से हुआ।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News