पटना में आज से अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू:मुख्य सड़कों और बाजारों में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, जिला प्रशासन ने बनाई 9 टीमें

Dec 1, 2025 - 13:30
 0  0
पटना में आज से अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू:मुख्य सड़कों और बाजारों में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, जिला प्रशासन ने बनाई 9 टीमें
पटना में आज 1 दिसंबर से अतिक्रमण हटाने के लिए विशेष अभियान शुरू किया गया है। इसके लिए जिला प्रशासन और पुलिस की 9 टीमें बनाई गई हैं। यह अभियान पटना नगर निगम के 6 अंचलों के साथ दानापुर, फुलवारीशरीफ और खगौल में भी चलेगा। डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने सभी एसडीओ, एसडीपीओ और संबंधित अधिकारियों को बाधा डालने वालों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। साथ ही दोबारा अतिक्रमण करने पर एफआईआर दर्ज होगी। किन इलाकों में चलेगा बुलडोजर? गांधी मैदान, डाकबंगला चौराहा, पटना जंक्शन, बोरिंग रोड, कंकड़बाग, राजापुर पुल, अशोक राजपथ, अटल पथ, जेपी गंगा पथ, राजा बाजार, सगुना मोड़ समेत सभी मुख्य सड़कों से अतिक्रमण हटाया जाएगा। इसके लिए प्रशासन ज्यादा जोर दे रहा है। इसके अलावा फुटपाथ, सर्विस रोड, अस्पतालों के आसपास अवैध ढांचे और अवैध पार्किंग पर विशेष निगरानी होगी। जिला प्रशासन ने बनाई 9 टीम जिला प्रशासन की टीम में मजिस्ट्रेट, पुलिस बल, महिला बल, निगम के कार्यपालक पदाधिकारी, सफाई निरीक्षक, कर्मी और वीडियोग्राफर शामिल किए गए हैं। अभियान की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। अतिक्रमण हटाने से पहले माइकिंग होगी। अस्थायी अतिक्रमण पर 5 हजार और स्थायी पर 20 हजार तक जुर्माना लगेगा। फॉलोअप टीम लगातार रखेगी निगरानी डीएम ने निर्देश दिया कि जहां-जहां अतिक्रमण हटाया जाएगा, वहां फॉलोअप टीम नियमित निगरानी करेगी, ताकि दोबारा अतिक्रमण न हो। थानाध्यक्षों को अतिक्रमण हटाने की गतिविधि स्टेशन डायरी में दर्ज करने का निर्देश दिया गया है। अवैध पार्किंग, अवैध वेंडिंग और सड़क किनारे व्यवसायिक गतिविधियों पर सख्ती से रोक लगाई जाएगी। पांच सदस्यीय मॉनिटरिंग सेल भी बनाया जिला प्रशासन ने पांच सदस्यीय मॉनिटरिंग सेल भी बनाया है, जिनमें यातायात पुलिस अधीक्षक, अपर जिला दंडाधिकारी (नगर व्यवस्था) और नगर निगम अधिकारी शामिल होंगे। यह विशेष अभियान 31 दिसंबर तक चलेगा। डीएम प्रतिदिन इसकी समीक्षा करेंगे और अभियान के परिणाम के आधार पर आगे की कार्रवाई तय होगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News