पटना जंक्शन पहुंचने से पहले ही मिलेगी ट्रेन की जानकारी:मल्टी मॉडल हब में लगेगा LED टाइमिंग डिस्प्ले और ऑटोमेटेड टिकट कियोस्क

Aug 28, 2025 - 08:30
 0  0
पटना जंक्शन पहुंचने से पहले ही मिलेगी ट्रेन की जानकारी:मल्टी मॉडल हब में लगेगा LED टाइमिंग डिस्प्ले और ऑटोमेटेड टिकट कियोस्क
पटना जंक्शन पहुंचने से पहले ही यात्रियों को अपने ट्रेन की प्लेटफॉर्म संख्या, कोच डिटेल के बारे में पता चल जाएगा। दरअसल, बिहार के पहले मल्टी मॉडल हब में यात्रियों की सुविधा के लिए LED ट्रेन टाइमिंग डिस्प्ले और ऑटोमेटेड टिकट कियोस्क (टिकट विक्रेता मशीन) लगाया जाएगा। इसके लिए रेलवे द्वारा स्थल का निरीक्षण भी कर लिया गया है। इस LED ट्रेन टाइमिंग डिस्प्ले बोर्ड में प्लेटफॉर्म संख्या, आगमन/प्रस्थान का समय, ट्रेन संख्या और कोच डिटेल देखेगी। इस पहल से यात्रियों को ट्रेन का सही समय और प्लेटफॉर्म संख्या तुरंत पता चलने से उनकी यात्रा अधिक सुविधाजनक, सहज रहेगी। टिकट कियोस्क का विस्तार किया जाएगा ऑटोमेटेड टिकट वेंडिंग मशीन की सुविधा होने से टिकट की खरीद को सरल और तेज बनाने के लिए टिकट कियोस्क का विस्तार किया जाएगा। यात्रियों को कियोस्क पर कुछ ही समय में टिकट मिल जाएगी जिससे लंबी लाइन की आवश्यकता नहीं होगी। इसके साथ ही UPI, कार्ड या कोड आधारित भुगतान विकल्पों से टिकट खरीदना और अधिक सरल होगा और आधुनिक सुविधा की पहल से मल्टी मॉडल हब में आने वाले यात्री की यात्रा को और सहज बनाएगी। हर दिन मल्टी मॉडल हब में 15000 यात्री आते मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब, जीपीओ गोलंबर के पास स्थित है। इसमें यात्रियों को बस, ऑटो, टैक्सी और निजी वाहनों की पार्किंग जैसी सेवा एक ही छत के नीचे उपलब्ध है। यह हब पटना जंक्शन से 440 मीटर लंबी भूमिगत सबवे द्वारा जुड़ा हुआ है। रोजाना लगभग 15000 यात्री यहां आते हैं, जो सबवे होते हुए पटना जंक्शन से रेल यात्रा करते हैं। पटना स्मार्ट सिटी की ओर से यात्रियों की सुविधा का ध्यान में रखते हुए ये सुविधाएं बहाल की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News