नाबालिग बच्चों पर फायरिंग का मुख्य आरोपी गिरफ्तार:लोडेड कट्टा और दो कारतूस बरामद, एक अन्य फरार

Oct 26, 2025 - 20:30
 0  0
नाबालिग बच्चों पर फायरिंग का मुख्य आरोपी गिरफ्तार:लोडेड कट्टा और दो कारतूस बरामद, एक अन्य फरार
सीतामढ़ी के बथनाहा प्रखंड के भुतही थाना क्षेत्र में 23 अक्टूबर को हुए नाबालिग बच्चों पर फायरिंग मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मुख्य आरोपी चित्तरंजन कुमार (24 वर्ष), पिता लाल बाबू साह, निवासी भुतही गांव को रविवार को गिरफ्तार कर लिया।आरोपी के पास से एक लोडेड देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। गुप्त सूचना पर की गई छापेमारी डीएसपी सदर-2 सह एएसपी आशीष आनंद ने प्रेस वार्ता में जानकारी दी कि गुप्त सूचना के आधार पर भुतही थाना अध्यक्ष चंद्रगुप्त कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने लखनदेई सुलिस गेट के पास छापेमारी की।इस दौरान आरोपी चित्तरंजन कुमार को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने 23 अक्टूबर को हुई गोलीकांड की बात स्वीकार की है। बच्चे पर गोली चलाने की बात कबूली आरोपी ने बताया कि उसी ने सुरेंद्र मुखिया के पांच वर्षीय पुत्र और उसके साथी बच्चे को गोली मारी थी।घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहा था। पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी किसी नई वारदात की योजना बना रहे हैं, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया शुरू पुलिस ने आरोपी से पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।वहीं, इस मामले में शामिल एक अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। इलाके में राहत का माहौल पुलिस अधिकारियों ने कहा कि अपराधियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और किसी भी सूरत में बच्चों पर हमले जैसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।इस गिरफ्तारी के बाद इलाके में लोगों के बीच राहत और संतोष का माहौल देखा जा रहा है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News