नहर में डूबने से बच्ची की मौत:किशनगंज में खेलते समय हादसा, विधायक ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात

Oct 8, 2025 - 08:30
 0  0
नहर में डूबने से बच्ची की मौत:किशनगंज में खेलते समय हादसा, विधायक ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात
किशनगंज के कोचाधामन में एक 6 वर्षीय बच्ची की नहर में डूबने से मौत हो गई। यह घटना हलदीखोरा पंचायत के भोरहा गांव में हुई, जिससे पूरे इलाके में शोक का माहौल है। जानकारी के अनुसार, बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी। हाल की बाढ़ के कारण नहर और आसपास के इलाकों में पानी भर गया था। खेलते समय बच्ची अनजाने में नहर में गिर गई और डूब गई। परिजनों ने जब बच्ची को खोजना शुरू किया, तो वह पानी में मृत पाई गई। मृत बच्ची की पहचान मंजूर आलम की छोटी बेटी शबाना के रूप में हुई है। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। मामले की सूचना मिलते ही कोचाधामन के विधायक इजहार असफी मौके पर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर दुख व्यक्त किया और उन्हें सांत्वना दी। परिजन ने पोस्टमॉर्टम कराने से किया इनकार कोचाधामन थाना अध्यक्ष रंजय कुमार ने बताया कि परिजनों ने बच्ची का पोस्टमॉर्टम नहीं करवाया है और न ही पुलिस को कोई लिखित आवेदन दिया है। इस घटना के बाद पीड़ित परिवार के साथ-साथ पूरे गांव में गहरा सन्नाटा पसरा हुआ है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News