नवादा में शीतलहर का प्रकोप, लोग घरों में दुबके:नगर परिषद ने 10 स्थानों पर जलवाए अलाव

Dec 19, 2025 - 20:30
 0  0
नवादा में शीतलहर का प्रकोप, लोग घरों में दुबके:नगर परिषद ने 10 स्थानों पर जलवाए अलाव
नवादा में भीषण ठंड और शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए नगर परिषद ने शहर के 10 प्रमुख स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की है। गुरुवार से पड़ रही कड़ाके की ठंड के कारण लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। नगर परिषद अध्यक्ष पिंकी कुमारी ने बताया कि यह पहल लोगों को ठंड से होने वाली परेशानियों से बचाने के लिए की गई है। उन्होंने आश्वस्त किया कि जहां भी अलाव की आवश्यकता महसूस होगी, वहां और व्यवस्था की जाएगी। ठंड बढ़ने के बाद 'रेड जोन' में आया जिला जिले में गुरुवार रात से ठंड में अत्यधिक वृद्धि दर्ज की गई है, जिसके चलते नवादा को 'रेड जोन' में भी शामिल किया गया है। इसी स्थिति को देखते हुए नगर परिषद ने तत्काल यह निर्णय लिया। इस पहल के तहत, नगर परिषद के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद वर्मा के साथ मिलकर अध्यक्ष पिंकी कुमारी ने नवादा के प्रजातंत्र चौक पर अलाव का उद्घाटन किया। इस दौरान कई अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। हॉस्पिटल गेट , इंदिरा चौक और गोला रोड बाजार पर जलवाए अलाव पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष संजय साव ने उन 10 स्थानों की जानकारी दी है जहां अलाव की व्यवस्था की गई है। इनमें भगत सिंह चौक, प्रजातंत्र चौक, हॉस्पिटल गेट के पास, इंदिरा चौक के पास, नया रेलवे स्टेशन के दो स्थान, पुराना रजौली स्टैंड, सद्भावना चौक और गोला रोड बाजार समिति शामिल हैं। इस अवसर पर प्रतिनिधि कैलाश विश्वकर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News