किसान ने बैंक मैनेजर पर पैसा लेने का आरोप लगाया:केसीसी बनाने के लिए दिए थे पैसे, ब्रांच जाने पर काम करने से मना किया

Dec 19, 2025 - 20:30
 0  0
किसान ने बैंक मैनेजर पर पैसा लेने का आरोप लगाया:केसीसी बनाने के लिए दिए थे पैसे, ब्रांच जाने पर काम करने से मना किया
बांका जिले के रजौन थाना क्षेत्र के मुरादपुर गांव निवासी देव रंजन सिंह ने इंडियन बैंक के मैनेजर पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) नहीं बनाने और कथित तौर पर पैसे लेने का आरोप लगाया है। देव रंजन सिंह ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि वह वर्तमान में अपने परिवार के साथ कहलगांव थाना क्षेत्र में रहते हैं। वर्ष 2024 में उन्होंने इंडियन बैंक से केसीसी बनवाने के लिए आवेदन किया था। उस समय बैंक मैनेजर प्रणव कुमार ने उनसे केसीसी बनने का आश्वासन दिया था। आवेदन के अनुसार, मैनेजर ने व्हाट्सएप के माध्यम से सभी आवश्यक कागजात मंगवाए और कुछ दस्तावेज हार्ड कॉपी में भी लिए। इसके बाद बैंक के कर्मचारी और मैनेजर स्वयं उनके घर और भूमि का निरीक्षण करने पहुंचे। देव रंजन सिंह का आरोप है कि निरीक्षण के नाम पर उनसे 10 हजार रुपए भी लिए गए और जल्द काम होने का आश्वासन दिया गया। देव रंजन सिंह ने बताया कि इसके बाद वह करीब दस बार बैंक गए, लेकिन हर बार उन्हें केवल आश्वासन ही मिलता रहा। कभी मैनेजर ने जल्द काम होने की बात कही, तो कभी पत्नी के नाम से केसीसी बनाने का सुझाव दिया। आरोप है कि 18 दिसंबर 2025 को जब वह दोबारा बैंक पहुंचे और मैनेजर से अपना काम करने का आग्रह किया, तो मैनेजर कथित तौर पर भड़क गए और कहा कि “जाइए, जो करना है करिए, आपका काम नहीं होगा।” इस घटना के बाद देव रंजन सिंह ने पुलिस में आवेदन देकर मामले की जांच और न्याय की मांग की है। पुलिस ने आवेदन के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, इस संबंध में जब इंडियन बैंक के मैनेजर प्रणव कुमार से संपर्क करने का प्रयास किया गया, तो उनका मोबाइल फोन स्विच ऑफ पाया गया। थाना प्रभारी चंद्रदीप कुमार ने बताया पीड़ित की शिकायत मिली है, मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News