नवादा में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही, मालगोदाम मोहल्ले में कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

*नवादा के मालगोदाम मोहल्ले में बिजली विभाग की लापरवाही से नारकीय स्थिति* नवादा के मालगोदाम मोहल्ले में बिजली विभाग की लापरवाही के कारण स्थानीय निवासियों की जान जोखिम में पड़ गई है। मोहल्ले में बिजली के तार जर्जर स्थिति में हैं और जमीन से महज 3 फीट की ऊंचाई पर लटक रहे हैं। कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है और निर्दोष लोगों की जान जा सकती है। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि बिजली विभाग के अधिकारी इस मामले में गंभीर नहीं हैं और उनकी शिकायतों को अनदेखा किया जा रहा है। विभाग के अधिकारी आराम से बैठे हैं और जनता परेशान हो रही है। *क्या है बिजली विभाग की जिम्मेदारी?* बिजली विभाग की जिम्मेदारी है कि वह बिजली की आपूर्ति के साथ-साथ सुरक्षा का भी ध्यान रखे। लेकिन नवादा के मालगोदाम मोहल्ले में बिजली विभाग की लापरवाही से स्पष्ट होता है कि विभाग अपनी जिम्मेदारी को गंभीरता से नहीं ले रहा है। *क्या होनी चाहिए कार्रवाई?* बिजली विभाग को तुरंत कार्रवाई करते हुए जर्जर तारों को बदलना चाहिए और सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए। साथ ही, विभाग के अधिकारियों को भी जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए जो अपनी जिम्मेदारी को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। *कब तक रहेगा खतरा?* जब तक बिजली विभाग कार्रवाई नहीं करता है, तब तक स्थानीय निवासियों की जान खतरे में रहेगी। इसलिए, बिजली विभाग को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए और सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए।

Nov 3, 2025 - 15:39
 0  0

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief