नवादा में 57 लीटर शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार:सूचना मिलने पर सप्लायर के घर पर की छापेमारी, अलग-अलग दो जगहों पर हुई कार्रवाई

Oct 12, 2025 - 20:30
 0  0
नवादा में 57 लीटर शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार:सूचना मिलने पर सप्लायर के घर पर की छापेमारी, अलग-अलग दो जगहों पर हुई कार्रवाई
नवादा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 57 लीटर विदेशी शराब जब्त की है। मिली जानकारी के अनुसार नारदीगंज थाना क्षेत्र के पंडप्पा गांव में उत्पाद टीम ने चंद्र किशोर उर्फ झालो के घर पर छापा मारकर उसे गिरफ्तार किया। चंद्र किशोर सुरेश प्रसाद का पुत्र है। छापेमारी के दौरान इंपीरियल ब्लू, रॉयल स्टैग प्रीमियम डीलक्स व्हिस्की, ब्लेंडर्स प्राइड, रॉयल चैलेंज और मैकडॉवेल नंबर 1 जैसे विभिन्न ब्रांड की शराब बरामद हुई। जिस कमरे से शराब मिली है, उसे बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम की धारा 62 के तहत सील करने की प्रक्रिया चल रही है। स्कूटी ड्राइवर के खिलाफ होगी कार्रवाई गिरफ्तार शराब विक्रेता चंद्र किशोर ने पूछताछ में बताया कि हिसुआ का विक्रम कुमार उसे शराब पहुंचाता था। पुलिस अब विक्रम कुमार के खिलाफ भी छानबीन कर मामला दर्ज करने की तैयारी कर रही है। इसी बीच, पंडप्पा गांव से लौटते समय उत्पाद टीम को नारदीगंज थाना क्षेत्र के कहुआरा गांव के पास एक स्कूटी चालक पर संदेह हुआ। टीम ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन वह स्कूटी छोड़कर खेत में कूदकर भागने में सफल रहा। स्कूटी (पंजीकरण संख्या BR01DU1251) की तलाशी लेने पर उसकी सीट के नीचे के बॉक्स से 1.5 लीटर इंपीरियल ब्लू ब्रांड की विदेशी शराब बरामद हुई। पुलिस ने स्कूटी जब्त कर ली है और अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है। इस छापेमारी दल का नेतृत्व सहायक अवर निरीक्षक मद्य निषेध दीपक कुमार ने किया। इसमें सहायक अवर निरीक्षक मद्य निषेध सुबोध कुमार और मद्य निषेध सिपाही आरती कुमारी ने सहयोग किया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News