नवादा में 2 साइबर अपराधी गिरफ्तार:SP के निर्देश पर कार्रवाई, 3 एंड्रॉयड मोबाइल और 11 पेज की डेटाशीट बरामद

Nov 22, 2025 - 18:30
 0  0
नवादा में 2 साइबर अपराधी गिरफ्तार:SP के निर्देश पर कार्रवाई, 3 एंड्रॉयड मोबाइल और 11 पेज की डेटाशीट बरामद
नवादा के वारसलीगंज थाना पुलिस ने दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान के निर्देश पर हुई इस कार्रवाई में उनके पास से 3 एंड्रॉयड मोबाइल और 11 पन्नों की एक डेटाशीट बरामद की गई है। थाना प्रभारी पंकज कुमार सैनी ने बताया कि साइबर अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस अधीक्षक, नवादा के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पकरीबरावां के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई थी। इस टीम में वारसलीगंज थाना के पुलिस पदाधिकारी और सशस्त्र बल शामिल थे। दोनों साइबर अपराधियों को मौके से गिरफ्तार किया गठित टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम चैनपुरा स्थित राइस मिल के पास छापेमारी की। इस दौरान दोनों साइबर अपराधियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। फाइनेंस कंपनियों के नाम पर लोगों को लोन देने का झांसा देते थे पूछताछ में खुलासा हुआ कि ये अपराधी फाइनेंस कंपनियों के नाम पर लोगों को लोन देने का झांसा देते थे। वे ग्राहकों के मोबाइल नंबर, नाम और पते सहित विस्तृत कस्टमर डाटा का इस्तेमाल कर उनसे संपर्क करते थे और ठगी को अंजाम देते थे। विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज इस संबंध में वारसलीगंज थाना में कांड संख्या 602/25, दिनांक 21.11.25, धारा 303(2)/318(2)/318(4)/336(2)/338/340(2)/61(2) भारतीय न्याय संहिता एवं 66/66बी/66सी/66डी आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आगे की वैधानिक कार्रवाई कर रही है। गिरफ्तार किए गए अपराधियों की पहचान फुलटुन कुमार (30) और रोहित कुमार (19) के रूप में हुई है। बरामद सामानों में 3 एंड्रॉयड मोबाइल (जिनमें दो जियो मोबाइल हैं) और 11 पन्नों की एक डाटाशीट शामिल है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News