देव-मदनपुर मार्ग पर पलटा सरिया लदा इ-रिक्शा, 11वीं के छात्र की मौत
कोचिंग जाने के दौरान हुआ हादसा, अधिक लोड और तेज रफ्तार बनी कालऔरंगाबाद ग्रामीण. देव-मदनपुर मुख्य पथ (एसएच-101) पर शनिवार को एक भीषण सड़क हादसे में 16 वर्षीय छात्र की मौत हो गयी. मदनपुर थाना क्षेत्र के कठवर टोले बंगला के समीप सरिया और सीमेंट से लदा एक इ-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे में इ-रिक्शा पर सवार एक छात्र की जान चली गयी, जबकि एक अन्य किशोर और एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतक की पहचान मदनपुर थाना क्षेत्र के पेमा गांव निवासी संतोष सिंह के पुत्र रोहित कुमार के रूप में हुई है. रोहित प्लस टू उच्च विद्यालय, मनिका में 11वीं कक्षा का छात्र था. परिजनों के अनुसार, रोहित अपने मित्र शिवमंगल कुमार के साथ देव स्थित कोचिंग संस्थान में पढ़ने जा रहा था. रास्ते में गांव का ही एक युवक इ-रिक्शा पर सीमेंट और सरिया लादकर देव की ओर जा रहा था. दोनों छात्र उसी इ-रिक्शा पर सवार हो गये. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इ-रिक्शा की रफ्तार तेज थी और उस पर क्षमता से अधिक सामान लदा था. बंगला से करीब 500 मीटर आगे बढ़ते ही वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में दोनों छात्र और इ-रिक्शा पर मौजूद मजदूर दिनेश राम मलबे के नीचे दब गये. स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद तीनों को बाहर निकाला और देव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया.
अस्पताल पहुंचने से पहले ही तोड़ा दम
गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने रोहित और मजदूर दिनेश राम को सदर अस्पताल रेफर कर दिया. हालांकि, सदर अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने रोहित को मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गयी. वहीं, घायल दिनेश राम का इलाज सदर अस्पताल में जारी है, जिसका एक पैर टूट गया है. दूसरा छात्र शिवमंगल देव में ही उपचाराधीन है.परिजनों ने की मुआवजे की मांग
रोहित अपने तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ा था और परिवार को उससे काफी उम्मीदें थीं. उसकी असमय मौत से पेमा गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है. नगर थाना की पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. प्रभारी थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है. पीड़ित परिवार ने जिला प्रशासन से आपदा राहत के तहत उचित मुआवजे की गुहार लगाई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post देव-मदनपुर मार्ग पर पलटा सरिया लदा इ-रिक्शा, 11वीं के छात्र की मौत appeared first on Prabhat Khabar.
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0