दून एक्सप्रेस के S-3 कोच में चल रहा था 'सीक्रेट गेम'! 5 बैग खुलते ही RPF भी रह गई दंग, देखें VIDEO

Dec 19, 2025 - 20:30
 0  0
दून एक्सप्रेस के S-3 कोच में चल रहा था 'सीक्रेट गेम'! 5 बैग खुलते ही RPF भी रह गई दंग, देखें VIDEO
गया. गया जंक्शन पर वन्यजीव तस्करी का एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है. ट्रेन से 105 कछुओं की बरामदगी की गई है, जिन्हें अवैध रूप से तस्करी के जरिए ले जाया जा रहा था. यह कार्रवाई दून एक्सप्रेस के एस-3 कोच में की गई, जहां जांच के दौरान पांच बैग और एक झोले में बंद कछुए मिले. रेलवे पुलिस और संबंधित एजेंसियों को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद ट्रेन की तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान जैसे ही कछुओं से भरे बैग बरामद हुए, तस्कर मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए. सभी कछुओं को सुरक्षित कब्जे में ले लिया गया है और उन्हें वन विभाग के हवाले करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. बताया जा रहा है कि यह पिछले एक सप्ताह में दूसरी बड़ी कछुआ बरामदगी है, जिससे गया रेलवे रूट पर सक्रिय तस्करी नेटवर्क को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं. हालांकि, लगातार कार्रवाई के बावजूद अब तक किसी भी तस्कर की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. पुलिस ने इस मामले में अज्ञात तस्करों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि कछुओं को कहां से लाया गया था और इन्हें किस जगह पहुंचाया जाना था. अधिकारियों का कहना है कि वन्यजीव संरक्षण कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी और तस्करी नेटवर्क को तोड़ने के लिए जांच तेज कर दी गई है.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News