दुकान में आग के बाद 3 सिलेंडर में ब्लास्ट:बेतिया में धमाके के बाद 15 फीट दूर गिरे लोग, 4 झुलसे; 1KM दूर तक सुनाई दी आवाज

Oct 13, 2025 - 12:30
 0  0
दुकान में आग के बाद 3 सिलेंडर में ब्लास्ट:बेतिया में धमाके के बाद 15 फीट दूर गिरे लोग, 4 झुलसे; 1KM दूर तक सुनाई दी आवाज
बेतिया में सोमवार सुबह एक मिठाई दुकान में आग लग गई। आग से दुकान में रखे 3 सिलेंडर एक-एक कर ब्लास्ट हुए। आग ने आसपास की 3 दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग पर काबू पाने पहुंचा पुलिसकर्मी समेत 4 लोग झुलसे हैं। मौके पर मौजूद रोहित ने बताया कि, दुकान में आग लगने के बाद आसपास के लोग काबू पाने में जुट गए। फायर ब्रिगेड के कर्मचारी भी इसी काम में लगे थे। तभी दुकान में रखे 3 सिलेंडर एक-एक कर ब्लास्ट हुए। धमाका इतनी तेज था कि रेस्क्यू में लगे लोग 15 फीट दूर जाकर गिरे। इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इसकी आवाज करीब 1KM दूर तक सुनाई दी। 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग से 3 दुकानों में 10 लाख का नुकसान हुआ है। घटना मझौलिया गांव की है। चीनी मिल बाबू क्वार्टर के सामने मिठाई दुकान में ये आग लगी थी। मौके से आई कुछ तस्वीरें देखिए... मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि, 'दुकानदार बृजलाल साह का बेटा संदीप साह सुबह करीब 9 बजे मिठाई तैयार कर रहा था, तभी अचानक गैस सिलेंडर में जोरदार धमाका हुआ। एक के बाद एक कुल तीन सिलेंडर ब्लास्ट हुए। जिससे आग तेजी से फैल गई और देखते ही देखते आग ने पास स्थित आशीष कुमार की मिठाई दुकान और सुरेश साह की किराना दुकान को अपनी चपेट में ले लिया।' आग बुझाने के दौरान मझौलिया थाने के ड्राइवर अविनाश कुमार झुलसे हैं। मनीष कुमार उर्फ मोनू और जितेंद्र साह भी हादसे में झुलसे हैं। सभी को तुरंत स्थानीय CHC मझौलिया में भर्ती कराया गया। यहां से पुलिसकर्मी को GMCH रेफर किया गया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News