दिवाली पर पटाखे की चिंगारी से भीषण अगलगी:पूर्णिया में धू-धूकर कर जली बोरा फैक्ट्री, फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियों ने बुझाया

Oct 21, 2025 - 08:30
 0  0
दिवाली पर पटाखे की चिंगारी से भीषण अगलगी:पूर्णिया में धू-धूकर कर जली बोरा फैक्ट्री, फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियों ने बुझाया
पूर्णिया में दीवाली की रात पटाखे की चिंगारी से प्लास्टिक के बोरा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज हो गई कि देखते ही देखते पूरी फैक्ट्री को अपने जद में ले लिया। इस भीषण आगलगी में सारा सामान जलकर राख हो गया। घटना सदर थाना क्षेत्र के गुलाबबाग बागेश्वरी स्थान की है। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां मौके पर मौके पहुंची। घंटे भर की मशक्कत के बाद किसी तरह काबू पाया जा सका। हालांकि आग की लपटें जब तक शांत हुई, गोदाम का सारा माल जलकर खाक हो गया था। नुकसान का आकलन किया जा रहा है। तेज लपटों ने पूरे गोदाम को चपेट में ले लिया बोरा फैक्ट्री गुलाबबाग बागेश्वरी स्थान में रहने वाले दिनेश सिंह की है। पिछले 10 साल से इलाके में फैक्ट्री चला रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शी कुंदन कुमार सिंह ने कहा कि दिवाली की रात लोग आतिशबाजी और पटाखे छोड़ रहे थे। इसी दौरान पटाखे की चिंगारी आकर गोदाम पर गिरी। कुछ ही देर में मामूली चिंगारी आग की लपटों में बदल गई। देखते ही देखते तेज लपटों ने पूरे गोदाम को अपने जद में ले लिया। कुछ ही देर में लाखों का सामान धू-धू कर जलने लगा। जिस वक्त आग लगी गोदाम पर कोई नहीं था। आग की ऊंची उठती लपटे और धुएं का गुब्बार आसपास के इलाकों से साफ देखा जा सकता था। आगलगी के बाद आसपास के इलाके में अफरा तफरी की स्थिति पैदा हो गई। दमकल की 5 गाड़ियों ने पाया काबू जिस इलाके में आग लगी वहां घनी आबादी है। आग की लपटे फैलती इससे पहले ही लोगों की नजर पड़ गई। लोगों ने फोन कर फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की तीन बड़ी और दो छोटी गाड़ी मौके पर पहुंची। कुछ ही देर में सदर थानाध्यक्ष अजय कुमार और फिर सदर एसडीपीओ दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। हालात का जायजा लिया। घंटे भर की मशक्कत से आग की लपटों पर फायर ब्रिगेड की टीम ने काबू पाया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News