आरा में AC-फ्रिज के सर्विस सेंटर में लगी आग:50 लाख का सामान जलकर राख, फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियों ने तीन घंटे में काबू पाया

Oct 21, 2025 - 08:30
 0  0
आरा में AC-फ्रिज के सर्विस सेंटर में लगी आग:50 लाख का सामान जलकर राख, फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियों ने तीन घंटे में काबू पाया
आरा में दिवाली की रात AC-फ्रिज के सर्विस सेंटर में अचानक आग लग गई। चंद मिनटों में विकराल रूप धारण कर लिया। देखते ही देखते लपटें चौथे फ्लोर तक पहुंच गईं। रात के सन्नाटे में धुएं और आग की लपटों ने आसपास के इलाके में हड़कंप मचा दिया। घटना महादेवा रोड की है। अगलगी के दौरान दुकान में रखे गैस का सिलेंडर एक–एक कर ब्लास्ट होना शुरू हो गया। सूचना मिलते ही नगर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। छह दमकल गाड़ियों के साथ महिला और पुरुष फायरमैन ने सीढ़ियों के सहारे ऊपर तक पहुंचकर आग पर काबू पाया। करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया जा सका। एसी गैस सिलेंडर में ब्लास्ट स्थानीय लोगों ने भी आग बुझाने में प्रशासन का पूरा साथ दिया। कई लोगों ने पानी की बाल्टियां और पाइप से आग पर काबू पाने की कोशिश की, जिससे तीव्रता कम करने में मदद मिली। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग लगने का कारण AC गैस सिलेंडर में हुए ब्लास्ट को माना जा रहा है। विस्फोट के साथ ही आग ने सर्विस सेंटर के अंदर रखे AC, फ्रिज, कंप्रेसर, वायरिंग और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान को अपनी चपेट में ले लिया। आग की वजह से तीस लाख से ज्यादा का सामान जलकर राख हो गया है। सुरक्षा कारणों से बिजली की सप्लाई रोकी गई फायर ब्रिगेड अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट या गैस सिलेंडर ब्लास्ट, दोनों में से कोई एक कारण हो सकता है। हालांकि, आग लगने के सटीक कारण का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। इस हादसे के बाद महादेवा रोड पर देर रात तक जाम जैसी स्थिति बनी रही। लोग इकट्ठा होकर घटना को देखने लगे, जिससे पुलिस को भीड़ नियंत्रित करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। प्रशासन ने नुकसान का आकलन करने और सुरक्षा कारणों से आसपास के भवनों की बिजली सप्लाई अस्थायी रूप से बंद कर दी है। आग बुझाने के दौरान महिला फायरमैन सीढ़ी पर चढ़ने के दौरान गिर गई। जिसके कारण उन्हें चोट भी आई है। जिनका अस्पताल में इलाज कराया गया। 50 से 60 लाख का नुकसान पीड़ित सर्विस सेंटर मालिक भोजपुर के सिकरहट्टा गांव निवासी अभय केशरी ने बताया कि पिछले कई सालों से महादेवा में अपना सर्विस सेंटर चलाते है। दीवाली के शुभ अवसर पर दुकान में पूरे रीति रिवाज के साथ पूजा–पाठ कर कर सभी लाइटों को बंद करके घर चला गया था। अगलगी का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। हो सकता है कि पटाखा से आग लगी होगी। 50 से 60 लाख का नुकसान हुआ है। छोटे-छोटे सिलेंडरों में R32 और R410 A एवं R-134a गैस भरा हुआ था। दुकान में बड़ी सिलेंडर नहीं थी। फायर ब्रिगेड के कमांडेंट सुभाष सिंह ने बताया कि हमारे सभी फायरमैन मुस्तैदी से आग बुझाने में जुटी रही। चार बड़ी और दो छोटी गाड़ियों को बुलाया गया था। एसी में गैस भरने वाली सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ था। आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News