दिल्ली के इस स्कूल में पढ़े नितिन नबीन, क्लास टीचर ने याद किए पुराने दिन, बोले- बेहद संस्कारी थे

Jan 20, 2026 - 15:30
 0  0
दिल्ली के इस स्कूल में पढ़े नितिन नबीन, क्लास टीचर ने याद किए पुराने दिन, बोले- बेहद संस्कारी थे
भारतीय जनता पार्टी में आज एक नया अध्याय शुरू हो रहा है. नितिन नबीन आज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनेंगे. वह बीजेपी हेडक्वार्टर पहुंच चुके हैं और थोड़ी देर में उनका अध्यक्ष चुने जाने का औपचारिक ऐलान होगा. नितिन नबीन का नामांकन राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए एकमात्र उम्मीदवार के रूप में हुआ. उनके पुराने स्कूल, छत्तरपुर दिल्ली स्थित कर्नल सत्संगी किरण मेमोरियल स्कूल (CSKM Public School) के प्रिसिंपल डॉ शकुंतला सत्संगी जैमन भी उनके इस मुकाम पर गर्व महसूस कर रहे हैं. शिक्षक डॉक्टर शकुंतला ने बताया कि नितिन नबीन सादा जीवन और संस्कारी थे. हॉस्टल में रहते हुए भी उन्होंने पढ़ाई के साथ सामाजिक गतिविधियों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. शिक्षक ने याद किया कि नितिन विज्ञान के छात्र थे, लेकिन उन्हें साइकोलॉजी में भी गहरी रुचि थी. स्कूल के समय उनका स्वभाव मिलनसार और मिल-जुल कर काम करने वाला था. डॉक्टर शकुंतला ने कहा कि उनके माता-पिता ने उन्हें सही दिशा में मार्गदर्शन किया और आज उनके इस सफलता पर बहुत खुशी हो रही है. स्कूल प्रशासन अब छात्रों को बताते हैं कि इसी स्कूल का छात्र आज बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बन रहा है. शिक्षक और पुराना नेटवर्क इस उपलब्धि पर गर्व महसूस कर रहे हैं. नितिन नबीन की यह सफलता उनके मेहनती और संस्कारी व्यक्तित्व का नतीजा है.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News