दस हजार रंगदारी वसूलने वाला आरोपी गिरफ्तार:मोतिहारी पुलिस ने संभावित ठिकानों पर की छापेमारी, अन्य फरार

Dec 7, 2025 - 14:30
 0  0
दस हजार रंगदारी वसूलने वाला आरोपी गिरफ्तार:मोतिहारी पुलिस ने संभावित ठिकानों पर की छापेमारी, अन्य फरार
मोतिहारी पुलिस ने रंगदारी वसूलने के एक मामले का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। सिकरहना एसडीपीओ उदय शंकर के नेतृत्व में कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र से यह गिरफ्तारी हुई। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के पास से रंगदारी में वसूले गए दस हजार रुपए और एक देसी कट्टा बरामद किया है। अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है। एसडीपीओ को गुप्त सूचना मिली थी कि कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र में कुछ युवक हथियार के दम पर लोगों से रंगदारी मांग रहे हैं। सूचना के आधार पर उन्होंने स्थानीय थानाध्यक्ष को कार्रवाई के निर्देश दिए। गश्ती के दौरान पुलिस को महंगुआ गाछी में 4-5 युवकों द्वारा एक व्यक्ति को हथियार दिखाकर जान से मारने की धमकी देकर दस हजार रुपए जबरन वसूलने की जानकारी मिली। संभावित ठिकानों पर पुलिस की छापेमारी घटना की पुष्टि होने के बाद पुलिस टीम सक्रिय हुई और संभावित ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने रंगदारी वसूली में शामिल रौशन कुमार नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया। उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से दस हजार रुपए नकद और एक देसी कट्टा बरामद हुआ। इस कट्टे का इस्तेमाल पीड़ित को धमकाने में किया गया था। पुलिस के अनुसार, इस गिरोह में कई अन्य युवक भी शामिल हैं, जो घटना के बाद मौके से फरार हो गए। पुलिस ने उनकी पहचान कर ली है और उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। अपराधियों के खिलाफ अभियान रहेगा जारी एसडीपीओ उदय शंकर ने बताया कि इलाके में अपराधियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा और आम लोगों में डर का माहौल नहीं बनने दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि रंगदारी मांगने वालों की सूची तैयार की जा रही है और जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस की इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों में संतोष है। ग्रामीणों ने कहा कि पुलिस के समय पर उठाए गए कदम से अपराधियों का मनोबल टूटेगा और क्षेत्र में सुरक्षा का माहौल मजबूत होगा। पुलिस अब गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर उसके नेटवर्क और हथियारों के स्रोत की जांच कर रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News