दरोगा को कॉलर पकड़ खींचा, फिर लाठी-डंडे से पीटा:सिर पर आए 8 टांके; सासाराम में 300 ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला किया

Aug 1, 2025 - 12:30
 0  0
दरोगा को कॉलर पकड़ खींचा, फिर लाठी-डंडे से पीटा:सिर पर आए 8 टांके; सासाराम में 300 ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला किया
रोहतास में पुलिस टीम पर 300 लोगों ने हमला कर दिया। इसमें बिक्रमगंज के SDPO कुमार संजय समेत 8 पुलिस कर्मी घायल हुए हैं। सूर्यपुरा थानाध्यक्ष मनीष कुमार को लोगों ने लाठियों से सिर पर मारा। उन्हें आठ टांके आए हैं। टीम दिनारा थाना क्षेत्र के बेलवैयां में एक विवादित जमीन पर कोर्ट के आदेश के बाद दखल कराने गई थी। घटना गुरुवार सुबह उस समय हुई जब उस विवादित जमीन पर कोर्ट के निर्देश पर पुलिस दखल दिलाने पहुंची थी। तभी तीन गांवों के लगभग 300 लोग लाठी-डंडे के साथ जुट गए। तब तक बिक्रमगंज SDPO संजय कुमार भी वहां आ पहुंचे थे। बातचीत शुरू हुई तब डेढ़ सौ की संख्या में असमाजिक तत्व वहां से निकलकर थाना पहुंचे। जमकर तोड़फोड़ की। जो भी पुलिसकर्मी मिला उसके साथ मारपीट की। आरोपी पक्ष की तरफ से एक युवक घायल हुआ है। जिसे गोली लगने की बात कही जा रही है। हालांकि रोहतास एसपी रौशन कुमार ने मौके पर गोली चलने की बात से इनकार किया है। पुलिस पर हमले की 3 तस्वीर.... 14 साल से जमीन को लेकर झगड़ा दरअसल, गांव में 2011 से ही जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा था। गुरुवार को एक पक्ष ने कोर्ट के आदेश पर विवादित जमीन पर धान की रोपाई शुरू कर दी। इसी बीच दूसरे पक्ष के लोग भारी संख्या में वहां पहुंच गए। दोनों पक्षों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। पुलिस मौके पर मौजूद थी। लेकिन तनाव इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते गोलीबारी शुरू हो गई। ग्रामीणों का कहना है कि एक युवक को गोली लगी है। जिसके बाद ग्रामीण आक्रोशित हो उठे। गुस्साए लोगों ने किया पथराव घटना के बाद गुस्साए लोगों ने मौके पर मौजूद पुलिस पर पथराव कर दिया। इसमें एक पुलिस वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हालात को बिगड़ते देख पुलिस को सख्ती अपनानी पड़ी। इसके बाद भीड़ तितर-बितर हो गई। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के कई थानों की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंच गई। पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। गोलीबारी और पथराव की घटना में अन्य कई लोग भी घायल हुए हैं। उनका इलाज नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में चल रहा है। थाना परिसर में घुसकर तोड़फोड़ घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने दिनारा थाने पर भी हमला बोल दिया। भीड़ ने थाना परिसर में रखी कुर्सियां, मेज और वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की गई। ग्रामीणों ने रोहतास पुलिस प्रशासन पर एकतरफा कार्रवाई और पक्षपात का आरोप लगाया है। घटना में आरोपी पक्ष की तरफ से अनीश पासवान नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को पहले सासाराम सदर अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया। पुलिस हिरासत में 100 लोग रोहतास के पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच की। उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। एसपी रौशन कुमार ने बताया कि घटना में दावत थाना प्रभारी के सिर में चोट लगी है। ------------------------------- ये खबर भी पढ़ें... पुलिस पर हमला...5 घायल, आरोपी महिलाएं बोली- गर्भवती को पीटा:पुलिस पर रिया पासवान के कपड़े फाड़ने का आरोप, महिलाओं ने की थाना जलाने की कोशिश पटना के कोतवाली थाने में मंगलवार की रात जमकर हंगामा हुआ। कमला नेहरू नगर की कुछ महिलाएं देर रात कोतवाली थाने पहुंच गईं और पुलिस वालों को गालियां देने लगीं। इस दौरान महिलाओं ने पुलिस वालों को थाने में घुसकर उंगलियां दिखाईं। उसकी वर्दी पर हाथ डाला। महिलाएं थाने के 2 ASI की वर्दी पकड़कर खींचने लगीं। वो पीछा छुड़ाने के लिए थाने के अंदर घुसने लगा। इतना ही नहीं महिलाएं इतने गुस्से में थीं कि थाने में आग लगाने के लिए माचिस ढूंढने लगीं। पूरी खबर पढ़ें...

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News