CBI ने महिला दरोगा को किया अरेस्ट:एक साल पहले टीचर के गायब होने का मामला; त्रिकोणीय प्रेम-प्रसंग में मर्डर की आशंका

Jan 29, 2026 - 07:30
 0  0
CBI ने महिला दरोगा को किया अरेस्ट:एक साल पहले टीचर के गायब होने का मामला; त्रिकोणीय प्रेम-प्रसंग में मर्डर की आशंका
भोजपुर के निजी शिक्षक कमलेश राय का एक साल पहले अपहरण हुआ था। इस मामले में सीबीआई ने एक महिला दारोगा को अरेस्ट कर लिया है। सीबीआई की टीम ने बुधवार को कार्रवाई की। गायब टीचर बड़हरा प्रखंड अंतर्गत कोल्हरामपुर गांव निवासी थे। टीचर और महिला दरोगा के बीच कथित प्रेम प्रसंग की बात सामने आई है। वहीं, 10 दिन पहले बक्सर से भी एक युवक की गिरफ्तारी हुई। ये बात सामने आ रही है कि वो भी महिला दरोगा से प्यार करता था। आशंका जताई जा रही है कि लव अफेयर में टीचर का मर्डर हुआ है। हालांकि, अभी हत्या के सबूत नहीं मिले है। दारोगा अंजली कुमारी 2019 बैच की है। वह मूल रूप से आरा के नवादा थाना क्षेत्र के अनाइठ मोहल्ला की रहने वाली है और फिलहाल लखीसराय जिले में पदस्थापित है। वहीं, से इनइनकी गिरफ्तारी हुई है। प्रारंभिक तकनीकी सबूतों के आधार पर गिरफ्तारी की गई है। सीबीआई के बिहार–झारखंड संयुक्त निदेशक राजीव रंजन ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है। महिला दारोगा को कोर्ट में पेश करेगी सीबीआई सीबीआई आज गिरफ्तार महिला दारोगा को कोर्ट में पेश करेगी। इसके बाद उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। बता दें कि टीचर के अपहरण के मामले में यह दूसरी गिरफ्तारी है। इससे पहले 19 जनवरी को सीबीआई ने बक्सर के निवासी संदिग्ध आरोपी रूपेश कुमार चौबे को पटना से गिरफ्तार किया था। उसे रिमांड पर लेकर तीन दिनों तक पूछताछ की गई थी, जिसमें कई अहम जानकारियां मिली थी। सीबीआई सूत्रों के अनुसार, यह मामला त्रिकोणीय प्रेम-प्रसंग से जुड़ा हो सकता है। टीचर की हत्या की आशंका आशंका जताई जा रही है कि इसी विवाद में शिक्षक कमलेश राय को अगवा कर उनका मर्डर कर दिया गया है। जांच के दौरान सीबीआई ने धमकी से जुड़े कई ऑडियो क्लिप भी जब्त किए हैं। हालांकि, अब तक हत्या से संबंधित कोई ठोस सबूत नहीं मिला है। एजेंसी सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है। कोचिंग में भी पढ़ाते थे टीचर कमलेश राय आरा शहर में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते थे और एक कोचिंग संस्थान में पढ़ाते भी थे। 13 जुलाई 2023 को वे अपने एक रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होने बाइक से निकले थे। टीचर सिन्हा थाना क्षेत्र के महुली घाट गए थे। इसके बाद वे घर नहीं लौटे। परिजनों ने काफी खोजबीन की छी। लेकिन, इनका कोई सुराग नहीं मिला, जबकि मोबाइल फोन भी बंद आने लगा था। 14 जुलाई 2023 को दर्ज हुई थी एफआईआर घटना के अगले दिन 14 जुलाई 2023 को बड़हरा थाने में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। स्थानीय स्तर पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने से आहत परिजनों ने पटना हाईकोर्ट का रुख किया। शिक्षक के पिता ने याचिका दायर किया था। इस पर संज्ञान लेते हुए हाईकोर्ट ने सीबीआई जांच का आदेश दिया था। इसके बाद सीबीआई ने 28 फरवरी 2024 को मामला दर्ज कर जांच शुरू किया। इसके बाद अब महिला दरोगा अरेस्ट हुई है। बता दें कि एक साल पहले रेलवे ट्रैक पर एक शव मिला था। इसके जरिए गुत्थी सुलझाने की कोशिश की गई थी। लेकिन, परिवार ने इसे पहचानने से इनकार कर दिया था और बताया कि ये किसी और की लाश है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News