पटना की दीवारों-डिवाइडरों पर नहीं चिपकेंगे बैनर-पोस्टर:निगम ने कहा- कोचिंग-व्यावसायिक संस्थान बिगाड़ रहे शहर की सूरत, भारी जुर्माना होगा

Jan 29, 2026 - 07:30
 0  0
पटना की दीवारों-डिवाइडरों पर नहीं चिपकेंगे बैनर-पोस्टर:निगम ने कहा- कोचिंग-व्यावसायिक संस्थान बिगाड़ रहे शहर की सूरत, भारी जुर्माना होगा
राजधानी पटना को स्वच्छ, सुंदर और सुव्यवस्थित बनाए रखने की दिशा में पटना नगर निगम ने सख्त कदम उठाया है। शहर की दीवारों, डिवाइडरों और सार्वजनिक स्थलों पर बैनर-पोस्टर चिपकाने वालों के खिलाफ अब विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम ने साफ कर दिया है कि शहर की सुंदरता से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। बीते कुछ वर्षों में पटना नगर निगम की ओर से शहर के सौंदर्यीकरण के लिए कई योजनाएं चलाई गई हैं। शहर की प्रमुख दीवारों पर मधुबनी पेंटिंग्स, एस्थेटिक वॉल पेंटिंग्स और बिहार की ऐतिहासिक धरोहरों से जुड़ी कलाकृतियों को उकेरा गया है। इसका उद्देश्य पटना को एक सांस्कृतिक और कलात्मक पहचान देना है। कोचिंग और व्यावसायिक संस्थान बिगाड़ रहे शहर की सूरत नगर निगम के अनुसार, कुछ कोचिंग संस्थान, व्यावसायिक प्रतिष्ठान और अन्य संगठन इन प्रयासों पर पानी फेर रहे हैं। ये लोग प्रचार के लिए सार्वजनिक दीवारों, बिजली के खंभों, डिवाइडरों और अन्य स्थानों पर बैनर और पोस्टर चिपका रहे हैं। अधिकारियों के मुताबिक, शहर के प्रमुख इलाके जैसे बोरिंग रोड, पटना जंक्शन, चौराहे और डिवाइडर इस समस्या से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। एक जगह पोस्टर लगने के बाद वहां कई और पोस्टर चिपक जाते हैं, जिससे पूरी दीवार बदसूरत हो जाती है। नगर आयुक्त ने दिए सभी अंचलों को सख्त निर्देश इस मामले को गंभीरता से लेते हुए नगर आयुक्त यशपाल मीणा ने सभी अंचलों के कार्यपालक अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में अभियान चलाने का निर्देश दिया है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ किसी भी हाल में सख्ती बरती जाए। पटना नगर निगम ने चेतावनी दी है कि अगर कोई व्यक्ति, संस्था या प्रतिष्ठान सार्वजनिक स्थानों पर बैनर या पोस्टर चिपकाते हुए पाया गया, तो उसके खिलाफ बिहार नगरपालिका अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी और जुर्माना भी लगाया जाएगा। आम लोगों से भी की गई है सहयोग की अपील नगर निगम ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे इस अभियान में सहयोग करें। अगर कहीं भी अवैध रूप से बैनर या पोस्टर लगे दिखें, तो नगर निगम के टोल-फ्री नंबर 155304 पर शिकायत दर्ज कराएं। नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखना सिर्फ प्रशासन का नहीं, बल्कि हर नागरिक का दायित्व है। सभी से अपील की गई है कि वे सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने से बचें।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News