दरभंगा में काउंटिंग सेंटर का अधिकारियों ने लिया जायजा:डीएम, एसएसपी ने अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश, बोले- EC की SOP के मुताबिक तैयारी करें

Nov 9, 2025 - 21:30
 0  0
दरभंगा में काउंटिंग सेंटर का अधिकारियों ने लिया जायजा:डीएम, एसएसपी ने अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश, बोले- EC की SOP के मुताबिक तैयारी करें
दरभंगा जिले में आगामी 14 नवम्बर 2025 को होने वाली विधानसभा मतगणना की तैयारी जोरों पर है। इसी क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी कौशल कुमार एवं वरीय पुलिस अधीक्षक जगुन्नाथ रेड्डी जलारेड्डी ने रविवार को कृषि उत्पाद बाजार समिति, शिवधारा स्थित मतगणना केंद्र का विस्तृत निरीक्षण किया। इस मतगणना केंद्र पर दरभंगा जिले के 10 विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना की जाएगी। अधिकारियों ने केंद्र के विभिन्न हिस्सों का जायजा लेते हुए निर्वाचन आयोग के मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) के अनुसार सभी तैयारियों को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। काउंटिंग सेंटर पर स्वच्छ, निष्पक्ष और पारदर्शी प्रक्रिया सुनिश्चित करें निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि मतगणना दिवस पर स्वच्छ, निष्पक्ष और पारदर्शी प्रक्रिया सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि मतगणना केंद्र पर सुरक्षा और व्यवस्थाओं में किसी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एसएसपी जगन्नाथ रेड्डी ने बताया कि मतगणना के दिन कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिलेभर में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। उन्होंने कहा कि मतगणना केंद्र के आसपास सख्त निगरानी और प्रवेश नियंत्रण व्यवस्था लागू रहेगी। केवल अधिकृत व्यक्तियों को पहचान पत्र के साथ ही प्रवेश मिलेगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी कौशल कुमार ने कहा कि प्रशासन का लक्ष्य शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी मतगणना कराना है। उन्होंने सभी वरीय पदाधिकारियों से कहा कि वे मतगणना के दौरान अपने-अपने दायित्वों का पूरी गंभीरता से निर्वहन करें। दरभंगा जिला प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि मतगणना केंद्र पर सीसीटीवी कैमरों से हर गतिविधि की निगरानी की जाएगी और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News