दरभंगा में आज डेढ़ घंटे नहीं रहेगी बिजली:50 गांवों में सेवा पर पड़ेगा असर, मेंटेनेस का होगा काम

Dec 18, 2025 - 07:30
 0  0
दरभंगा में आज डेढ़ घंटे नहीं रहेगी बिजली:50 गांवों में सेवा पर पड़ेगा असर, मेंटेनेस का होगा काम
दरभंगा में आज पंडौल ग्रिड के 132 केवी लाइन में मेंटेनेंस का काम होगा। इस कारण पंडौल ग्रिड से निकलने वाली 33 केवी रैयाम फीडर की विद्युत आपूर्ति दोपहर 12 बजे से 1:30 बजे तक बंद रहेगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए कनीय अभियंता कमलेश कुमार ने बताया कि मेंटेनेंस काम के दौरान केवटी प्रशाखा अंतर्गत रैयाम और खिरमा के जलवाड़ा पावर सब-स्टेशन से जुड़े सभी फीडरों की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। 50 गांवों में आपूर्ति रहेगी ठप बिजली कटौती के कारण रैयाम, फुलकाही, कमलपुर, नयागांव, केवटी, रनवे, लदारी, खिरमा, ननौरा, पिंडारुच, शेखपुर दानी, छतवन, बाढ़ समैला, असराहा, कोठिया सहित करीब 50 गांवों में विद्युत आपूर्ति ठप रहेगी। विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि निर्धारित समय को ध्यान में रखते हुए आवश्यक काम पहले ही निपटा लें। मेंटेनेंस काम पूरा होते ही बिजली आपूर्ति फिर से बहाल कर दी जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News