दरभंगा में 3 बच्चों के पिता ने फांसी लगाई, मौत:पत्नी बोली- मुस्लिम महिला से चल रहा था अफेयर, कर्ज की वजह से तनाव में थे

Nov 30, 2025 - 00:30
 0  0
दरभंगा में 3 बच्चों के पिता ने फांसी लगाई, मौत:पत्नी बोली- मुस्लिम महिला से चल रहा था अफेयर, कर्ज की वजह से तनाव में थे
दरभंगा के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के लोहारसारी मोहल्ले में शनिवार की शाम एक दर्दनाक घटना सामने आई। यहां छोटे राउत के पुत्र अंकित कुमार (तीन बच्चों के पिता) ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर कमरे का दरवाजा तोड़ अंदर प्रवेश किया और शव को कब्जे में ले एफएसएल जांच कराते हुए डीएमसीएच भेज दिया। मृतक की पत्नी ममता देवी ने बताया कि वह पिछले पांच दिनों से अपने ससुराल (कटका, सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र) में थीं, जहां वह बच्चों का आधार कार्ड बनवाने गई थीं। शुक्रवार रात लगभग 10 बजे उनकी अंतिम बातचीत अंकित से हुई थी। सुबह फोन करने पर मोबाइल स्विच ऑफ मिला। चिंतित होकर उन्होंने पति के दोस्त नरेश को फोन किया, जिसने कुछ देर बाद सूचना दी और कहा कि आप लोग जल्दी आ जाइए, स्थिति ठीक नहीं है। गेट अंदर से बन्द है। यह सुनते ही ममता देवी बच्चों को छोड़ अकेले बहादुरपुर पहुंचीं। विवाह के बाद से हीं बहादुरपुर थाना क्षेत्र के लोहारसारी मे पति के ननिहाल मे रहती हूँ। पत्नी बोली- मुस्लिम महिला से अफेयर था, शादी की जिद पर अड़े थे पत्नी के अनुसार, अंकित पिछले काफी समय से बहेड़ी थाना क्षेत्र की एक शादीशुदा मुस्लिम महिला ‘रुखसाना’ के संपर्क में था। आरोप है कि महिला ने मृतक से लगभग डेढ़ लाख रुपये भी ले रखे थे। ममता देवी ने बताया कि अंकित उस महिला से शादी करने की जिद कर रहा था, जबकि उसके अपने तीन बच्चे (12 वर्ष, 10 वर्ष और 8 वर्ष) हैं। उन्होंने कहा कि मैंने समझाया कि बच्चे बड़े हो रहे हैं, उनकी भी शादी की उम्र आएगी… लेकिन वह उस महिला के चक्कर में पागल हो चुका था। 'मैंने मुस्लिम महिला को समझाया, तो उसने मुझे ब्लॉक कर दिया' पत्नी के मुताबिक, उन्होंने खुद रुखसाना को फोन करके समझाया कि हम दोनों को बच्चे हैं, यह सब गलत है। लेकिन महिला ने उनका नंबर ब्लॉक कर दिया। मृतक अंकित ने सोनाटा फाइनेंस कंपनी से 40,000 रुपए का कर्ज ले रखा था। किस्त भरने का दबाव और प्रेम-प्रसंग से जुड़ी मानसिक परेशानी मिलकर उसे लगातार तनाव में रखे हुए थे। ममता देवी ने आरोप लगाया कि प्रेम प्रसंग और रुपए के लेन-देन के कारण ही उनके पति मानसिक रूप से टूट चुके थे। उन्होंने कहा कि मेरे पति ने कोई झगड़ा भी नहीं किया था… पर उस महिला के चक्कर में वो बर्बाद हो गए। पुलिस उसे खोजे, उसे भी सजा मिलनी चाहिए। बहादुरपुर थाना प्रभारी कुमारी पुष्पलता ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंची, कमरा अंदर से बंद था, बाहर वाले गेट में ताला लगा था और अंदर का गेट हैंडल से बंद था। दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया गया। अंकित का शव फंदे से झूलता मिला। एफएसएल टीम ने घटनास्थल से सैंपल लिए हैं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और फोरेंसिक जांच के बाद ही मौत के कारणों की स्पष्ट पुष्टि होगी। मामले की हर एंगल से जांच जारी है। परिजनों ने आरोप लगाया कि प्रेम प्रसंग, रुपए के लेन-देन और कर्ज के दबाव ने अंकित को इतना परेशान कर दिया था कि उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया। पुलिस अब महिला ‘रुखसाना’, कर्ज कंपनी, मोबाइल चैट और कॉल डिटेल सहित सभी बिंदुओं की जांच कर रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News