दरभंगा के बहेड़ी में सड़क हादसे में शख्स की मौत:दिव्यांग बेटी के लिए दवा लाने गया था, हादसे के बाद लोगों ने जमकर काटा बवाल

Oct 31, 2025 - 21:30
 0  0
दरभंगा के बहेड़ी में सड़क हादसे में शख्स की मौत:दिव्यांग बेटी के लिए दवा लाने गया था, हादसे के बाद लोगों ने जमकर काटा बवाल
दरभंगा के बहेड़ी थाना क्षेत्र के बाबा चौक के पास शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में एपीएम थाना क्षेत्र के अनार कोठी गांव निवासी गुलाब पासवान (35 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर फैल गई है, जबकि मृतक के घर में कोहराम मच गया। मिली जानकारी के अनुसार गुलाब पासवान अपनी दिव्यांग बेटी के इलाज के लिए चकवा खड़ दवा लाने गए थे। लौटते समय बाबा चौक के समीप एक तेज़ रफ्तार गिट्टी लदा ट्रक (संख्या JH 12 J 7485) ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि गुलाब पासवान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। प्राइवेट अस्पताल में कंपाउंडर के पद पर तैनात था मृतक मृतक की पहचान सिधौली पंचायत के अनार कोठी गांव वार्ड संख्या 09 निवासी महेंद्र पासवान के पुत्र गुलाब कुमार पासवान के रूप में हुई है। गुलाब पासवान आर.बी. मेमोरियल हॉस्पिटल में कंपाउंडर के पद पर कार्यरत थे। उनके परिवार में पत्नी और दो छोटी बेटियां हैं, जिनमें एक दिव्यांग है और दूसरी मात्र तीन माह की मासूम। हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छा गया है। आक्रोशित ग्रामीणों ने बाबा चौक पर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया और प्रशासन से ट्रक चालक की गिरफ्तारी की मांग की। सूचना मिलते ही बहेड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित भीड़ को समझा-बुझाकर शांत कराया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए दरभंगा डीएमसीएच भेज दिया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और ड्राइवर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News