तुम्हारी इतनी हिम्मत? DSP पर जब भड़क अजित पवार, वीडियो हुआ वायरल

Sep 5, 2025 - 13:30
 0  0
तुम्हारी इतनी हिम्मत? DSP पर जब भड़क अजित पवार, वीडियो हुआ वायरल
Ajit Pawar Talking IPS On Phone Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. एक IPS अधिकारी फोन पर बात करती दिख रही हैं. दरअसल, फोन के दूसरे तरफ से बात करने वाले उपमुख्यमंत्री अजित पवार थे. जब महिला डीएसपी ने उनको पहचानने से इनकार तो दोनों के बीच तीखी बहस होने लगी. दरअसल, ये मामला महाराष्ट्र के सोलापुर का है. करमाला की डीएसपी अंजली कृष्णा और उपमुख्यमंत्री अजित पवार के बीच फोन बहस का वीडियो वायरल हो रहा है. दोनों के बीच बहस इतनी बढ़ गई कि पवार ने कॉल पर कहा 'तुम्हारी इतनी हिम्मत हो गई है?' तुम पर कार्रवाई करूंगा, इतनी हिम्मत है तुम्हारी? मेरा चेहरा तो पहचानोगी ना! इसके बाद अजित पवार ने सीधा वीडियो कॉल किया. दरअसल, माढा तालुका के कुर्डू गांव में सड़क निर्माण के लिए अवैध मुरुम उत्खनन की शिकायत पर डीएसपी अंजली कृष्णा कार्रवाई करने पहुंची थीं. मौके पर गांव वालों और अधिकारी के बीच बहस छिड़ गई. इसी दौरान राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित गुट) के कार्यकर्ता बाबा जगताप ने सीधे उप मुख्यमंत्री अजित पवार को फोन लगा दिया. वह कॉल डीएसपी अंजली कृष्णा को थमा दिया. इसके बाद डीएसपी और DCM अजित पवार के बीच बहस हो गई, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News