डीएम ने 8 मतदान कर्मियों पर कार्रवाई की:द्वितीय प्रशिक्षण से अनुपस्थित थे, प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश

Nov 8, 2025 - 22:30
 0  0
डीएम ने 8 मतदान कर्मियों पर कार्रवाई की:द्वितीय प्रशिक्षण से अनुपस्थित थे, प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश
मधुबनी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने द्वितीय चरण के प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहने वाले आठ मतदान कर्मियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है। यह कार्रवाई शनिवार को की गई। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 के तहत मतदान कर्मियों के लिए द्वितीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 30 अक्टूबर 2025 से 02 नवंबर 2025 तक आयोजित किया गया था। इस अवधि के दौरान कुल आठ मतदान कर्मी बिना किसी उचित कारण के अनुपस्थित पाए गए। जिलाधिकारी ने बताया कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 के नियम 134 और 28(क) के प्रावधानों के तहत अनुपस्थित रहना निर्वाचन प्रक्रिया को प्रभावित करने वाली गंभीर लापरवाही है। इसी आधार पर सभी अनुपस्थित कर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश जारी किया गया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने स्पष्ट किया कि निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही, उदासीनता या जानबूझकर अनुपस्थिति स्वीकार्य नहीं होगी। उन्होंने चेतावनी दी कि भविष्य में भी यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी निर्वाचन कार्य में बाधा उत्पन्न करेगा, समय पर प्रशिक्षण या ड्यूटी में अनुपस्थित रहेगा, तो उसके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News