डायल 112 के चालकों ने मांगा राज्यकर्मी का दर्जा:शिवहर में पूर्व सैनिक चालकों ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन सौंपा

Sep 15, 2025 - 16:30
 0  0
डायल 112 के चालकों ने मांगा राज्यकर्मी का दर्जा:शिवहर में पूर्व सैनिक चालकों ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन सौंपा
शिवहर जिले में डायल 112 पर तैनात पूर्व सैनिक चालकों ने पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार सिन्हा को एक आवेदन सौंपा है। चालकों ने राज्यकर्मी का दर्जा, बीमा सुविधा, उचित वेतन और साप्ताहिक छुट्टी की मांग की है। पूर्व सैनिक चालक सुधीर कुमार ने बताया कि उनकी वेतन संबंधी और अन्य समस्याओं के बारे में पुलिस विभाग को कई बार सूचित किया गया। लेकिन अब तक कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला है। इससे सभी चालकों में असंतोष और रोष बढ़ता जा रहा है। विभिन्न थानों के चालकों में सुधीर कुमार, रामबाबू साह, राजीव कुमार झा, विनोद कुमार सिंह, रंजीत कुमार सिंह, अमित कुमार सिंह, राम नंदन, अरविंद कुमार सिंह, धर्मेंद्र कुमार सिंह, सुमन कुमार तिवारी, संजय कुमार सिंह और पंकज कुमार शामिल हैं। इन सभी ने बताया कि पूरे बिहार के डायल 112 के चालक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की तैयारी में हैं। उनका कहना है कि जब तक सरकार उनकी मांगें नहीं मानेगी, तब तक हड़ताल जारी रहेगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News