ट्यूशन जा रही छात्रा की नदी में डूबने से मौत:जहानाबाद में पैर फिसलने से हादसा, बॉडी की तलाश जारी

Aug 4, 2025 - 12:30
 0  0
ट्यूशन जा रही छात्रा की नदी में डूबने से मौत:जहानाबाद में पैर फिसलने से हादसा, बॉडी की तलाश जारी
जहानाबाद में 12वीं की छात्रा की नदी में डूबने से मौत हो गई। सोमवार सुबह वो अपने घर से ट्यूशन के लिए जहानाबाद जा रही थी। दरधा नदी के पुल पर पहुंचने पर उसका पैर फिसल गया। वह नदी में गिर गई और गहरे पानी में डूब गई। घटना की सूचना मिलते ही परिवारजन तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। स्थानीय गोताखोरों की मदद से छात्रा के शव को खोजने का प्रयास किया जा रहा है। स्थानीय पुलिस को भी सूचित किया गया है और वे मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुटी है। मृतका की पहचान नगर थाना क्षेत्र के धनगावा गांव निवासी अनिल राम की बेटी जूही कुमारी(18) के रूप में हुई है। 12वीं की स्टूडेंट थी मृतक के पिता अनिल कुमार ने बताया कि जूही 12वीं कक्षा की छात्रा थी। लगातार बारिश के कारण क्षेत्र की सभी नदियों का जलस्तर बढ़ा हुआ है। प्रशासन ने आम लोगों को नदी के किनारे न जाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके बावजूद कुछ लोग इन निर्देशों की अनदेखी कर रहे हैं, जिसके कारण ऐसी दुर्घटनाएं हो रही हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News