झारखंड के युवाओं के सपनों को लगा पंख, सारथी योजना के जरिये 60 को मिला ऑफर लेटर
Mukhyamantri Sarthi Yojana Jharkhand, रांची: झारखंड सरकार की प्रमुख योजना मुख्यमंत्री सारथी योजना के अंतर्गत बुंडू के दीन दयाल उपाध्याय कौशल केंद्र में सरस्वती पूजा के शुभ अवसर पर ऑफर लेटर और प्रमाण पत्र का वितरण किया गया. साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम झारखंड कौशल विकास मिशन सोसाइटी के तत्वावधान में संपन्न हुआ.
60 युवाओं को दिया गया ऑफर लेटर
मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल कुलभूषण हनुमंत गावस, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, टेलीकॉम सेक्टर स्किल काउंसिल ने प्रशिक्षण पूरे कर चुके 60 युवाओं को ऑफर लेटर दिया. इन युवाओं की नियुक्ति सन ब्राइट मैनपावर सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स, मदरसन और केपीआर मिल्स जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों में की गयी है. इसके अलावा पाठ्यक्रम की सफल समाप्ति के बाद 30 प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र भी दिया गया.
Also Read: Chaibasa Naxal Encounter: दूसरे दिन भी मुठभेड़ जारी, 4.49 करोड़ के 13 इनामी सहित 17 नक्सली ढेर
टेलीकॉम सेक्टर लगातार सीखने का क्षेत्र : लेफ्टिनेंट जनरल कुलभूषण हनुमंत गावस
समारोह में आयोजित लोगों को संबोधित करते हुए सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल कुलभूषण हनुमंत गावस ने कहा कि टेलीकॉम सेक्टर केवल तकनीक तक सीमित नहीं है, बल्कि यह अनुशासन, सेवा भाव और निरंतर सीखने का क्षेत्र है. उन्होंने प्रशिक्षुओं की तुलना अर्जुन से करते हुए कहा कि जिस प्रकार अर्जुन ने श्रीकृष्ण के मार्गदर्शन में स्वयं पर विश्वास रखकर विजय प्राप्त की, उसी प्रकार प्रशिक्षु भी अपने प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में जीवन की चुनौतियों को पार कर सफलता हासिल कर सकते हैं. उन्होंने एक्सेल डेटा सर्विसेज द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी संस्थाएं युवाओं के उज्ज्वल भविष्य की मजबूत नींव रख रही हैं.
मुख्य अतिथि ने ग्राहक सेवा कार्यकारी के रूप में प्रशिक्षण कर रहे लोगों से किया संवाद
इस अवसर पर उन्होंने ग्राहक सेवा कार्यकारी के रूप में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवाओं से संवाद किया और उन्हें कार्यस्थल पर पेशेवर व्यवहार, बेहतर संवाद कौशल, धैर्य और सेवा भाव अपनाने के लिए प्रेरित किया. कार्यक्रम में संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम के रांची जिला प्रोजेक्ट असिस्टेंट अमित कुमार विजय भी उपस्थित रहे. उन्होंने कहा कि टेलीकॉम सेक्टर आज रोजगार के व्यापक अवसर उपलब्ध करा रहा है, जहां ग्राहक सेवा कार्यकारी की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है. यह भूमिका केवल तकनीकी दक्षता ही नहीं, बल्कि संवाद कौशल, धैर्य और जिम्मेदारी की भी मांग करती है.
Also Read: बालू माफिया पर सरायकेला प्रशासन का चला डंडा, 11 वाहनों पर हुई कार्रवाई, DC ने जारी किया सख्त निर्देश
The post झारखंड के युवाओं के सपनों को लगा पंख, सारथी योजना के जरिये 60 को मिला ऑफर लेटर appeared first on Prabhat Khabar.
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0