जियापोखर पुलिस ने 24 घंटे में चार अपराधी पकड़े:आरोपियों के पास से चोरी के गहने बरामद, 3 मोबाइल और बाइक जब्त

Nov 24, 2025 - 23:30
 0  0
जियापोखर पुलिस ने 24 घंटे में चार अपराधी पकड़े:आरोपियों के पास से चोरी के गहने बरामद, 3 मोबाइल और बाइक जब्त
किशनगंज के जियापोखर पुलिस ने एक गृहभेदन मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई घटना के 24 घंटे के भीतर की गई, जिसमें चोरी का सामान और अपराध में प्रयुक्त हथियार भी बरामद किए गए। पुलिस के अनुसार, यह गिरफ्तारियां कांड संख्या 36/25, दिनांक 23/11/25, धारा 331(4)/305 BNS के तहत दर्ज गृहभेदन के मामले में हुई हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में नाहिद (20 वर्ष), इफ्तेखार (25 वर्ष), वकील (30 वर्ष) और नौशाद (22 वर्ष) शामिल हैं। ये सभी किशनगंज जिले के ठाकुरगंज के विभिन्न गांवों के निवासी हैं। चांदी के गहने समेत तीन मोबाइल और बाइक बरामद गिरफ्तारी के दौरान, पुलिस ने चोरी की गई चांदी की दो सिकडी, चांदी के दो बल्ला, एक सूटकेस, ताला तोड़ने में इस्तेमाल किया गया लोहे का रॉड, तीन मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। यह कार्रवाई जियापोखर थाना प्रभारी गौतम कुमार के नेतृत्व में की गई। पुलिस ने बताया कि आरोपी इफ्तेखार और वकील का गर्भांडांगा, पौआखाली और ठाकुरगंज थानों में भी आपराधिक इतिहास रहा है। थाना प्रभारी का बयान थाना प्रभारी गौतम कुमार ने कहा कि उनका प्रयास है कि क्षेत्र में अपराध से संबंधित किसी भी मामले में त्वरित कार्रवाई की जाए। उन्होंने नशा मुक्त और भय मुक्त वातावरण बनाने की प्रतिबद्धता दोहराई और जनता से अपील की कि वे आपराधिक गतिविधियों की जानकारी देकर प्रशासन का सहयोग करें।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News