जांच के दौरान कार ने एसआई को मारी टक्कर

Nov 6, 2025 - 04:30
 0  0
जांच के दौरान कार ने एसआई को मारी टक्कर
भास्कर न्यूज|बिरौल चुनाव के मद्देनजर वाहन जांच के दौरान एक तेज रफ्तार चार चक्का वाहन ने ड्यूटी पर तैनात एक सब इंस्पेक्टर को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल पुलिसकर्मी की पहचान 58 वर्षीय अरविन्द कुमार सिंह के रूप में हुई है। यह दर्दनाक घटना सपहा पुल चिमनी भट्ठा के समीप बुधवार देर शाम को हुई। आवेदन के अनुसार के अनुसार, अरविन्द कुमार सिंह थानाध्यक्ष चंद्र मनी के आदेशानुसार पारा मेले-ट्री फोर्स एवं चौकीदार के साथ सपहा पुल के निकट वाहन जांच, अवैध रुपये और शराब की बरामदगी हेतु तैनात थे। इसी क्रम में सिंधिया पीपड़ा की ओर से आ रही एक चार चक्का वाहन जिसका गाड़ी को रोकने का इशारा किया गया। वाहन चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए पुलिस के इशारे को अनसुना कर दिया और सीधे ड्यूटी पर तैनात अरविन्द कुमार सिंह को जोरदार टक्कर मारा। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दारोगा सिंह गाड़ी के बोनट पर गिरकर फिर पक्की सड़क पर गिरे और बेहोश हो गए। तुरंत ही, साथ के पुलिस बल के सहयोग से घायल दारोगा का इलाज बिरौल के निजी अस्पताल में कराया गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष चंद्रमणि ने बताया कि इस बाबत आवेदन प्राप्त हुआ हैं। गाड़ी जब्त कर लिया गया और गाड़ी मालिक बसन्त कुमार सिंह गिरफ्तार कर न्याय हिरासत में भेज दिया। दरभंगा | अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम बुधवार को डीएमसीएच के पोस्टमार्टम हाउस में कराया गया। मृतक की पहचान शहर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के मिर्जापुर लक्ष्मीसागर निवासी दिनेश पासवान के 25 वर्षीय पुत्र बेटू पासवान के रूप में हुई है। बताया जाता है कि घटना मंगलवार को एसएच-17 पर तेनुआ चौके से कुछ दूरी पर रात के करीब 2.30 बजे में अज्ञात वाहन के ठोकर लगने से हुई। अज्ञात वाहन युवक को ठोकर मारकर भाग गया। ठोकर लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News