जहानाबाद में सड़क हादसा:मजदूर को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी, इलाज के दौरान मौत,परिजन बोले- मुआवजा मिले

Sep 8, 2025 - 16:30
 0  0
जहानाबाद में सड़क हादसा:मजदूर को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी, इलाज के दौरान मौत,परिजन बोले- मुआवजा मिले
दिनों - दिन बढ़ रहे सड़क हादसे अब विकराल रूप लेते जा रहे हैं। ताजा मामला जहानाबाद का है, जहां घर लौट रहे मजदूर की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। घटना पटना-गया एनएच 22 पर लक्ष्मी बीघा गांव के पास हुई। पंडूई बेलदारी विगहा के रहने वाले कृष्ण बिंद जहानाबाद से अपने घर लौट रहे थे। सड़क पार करते समय एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि, वे वहीं सड़क पर गिर पड़े। उन्हें गंभीर रूप से घायल देखकर आसपास के लोगों ने तुरंत परिवार को सूचना दी। परिजन अस्पताल ले गए, डॉक्टरों ने कहा-सॉरी परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और उन्हें अस्पताल ले गए। लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद भेज दिया है। परिवार के सामने आर्थिक सकंट एक स्थानीय हेमंत कुमार ने बताया कि, मृतक रोज जहानाबाद मजदूरी करने के लिए आता था। वह एक गरीब परिवार से था और अपने परिवार का भरण-पोषण मजदूरी से ही करता था। उनकी मौत से परिवार पर आर्थिक संकट आ गया है। परिजनों ने जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News