जहानाबाद में करंट लगने से हवलदार की मौत:बैटरी में पानी डालते समय हुआ हादसा, अस्पताल ले जाने के दौरान गई जान

Sep 22, 2025 - 16:30
 0  0
जहानाबाद में करंट लगने से हवलदार की मौत:बैटरी में पानी डालते समय हुआ हादसा, अस्पताल ले जाने के दौरान गई जान
जहानाबाद के हुलासगज थाना क्षेत्र के सुकियवा गांव में करंट लगने से एक हवलदार की मौत हो गई। मृतक की पहचान 58 वर्षीय हवलदार रामाश्रय शर्मा के रूप में हुई है। घटना नगर थाना क्षेत्र के आदर्श नगर कॉलोनी की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार रामाश्रय शर्मा कोर्ट में पदस्थापित थे। वे बैटरी में पानी डाल रहे थे, तभी शॉर्ट सर्किट के कारण उन्हें करंट लग गया। उन्हें तुरंत इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मूल रूप से हुलासगज थाना क्षेत्र के सुकियवा गांव के रहने वाले शर्मा वर्तमान में जहानाबाद के आदर्श नगर कॉलोनी में रह रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। नवरात्र के पहले दिन हुई इस घटना से पूरे परिवार में शोक की लहर है। पुलिस विभाग में भी मातम छाया हुआ है। स्थानीय लोगों के अनुसार, शर्मा एक मिलनसार व्यक्ति थे। पूर्व विधायक राहुल शर्मा ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए मृतक के परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News