जसीडीह में इंटरस्टेट क्रूड ऑयल चोर गिरोह के 5 संदिग्ध गिरफ्तार, हल्दिया-बरौनी पाइपलाइन से चोरी के उपकरण जब्त

Dec 3, 2025 - 18:30
 0  0
जसीडीह में इंटरस्टेट क्रूड ऑयल चोर गिरोह के 5 संदिग्ध गिरफ्तार, हल्दिया-बरौनी पाइपलाइन से चोरी के उपकरण जब्त

Crime News Jasidih| देवघर, अजय यादव : देवघर पुलिस ने जसीडीह थाना क्षेत्र में सक्रिय अंतरराज्यीय क्रूड ऑयल चोर गिरोह के एक बड़े षडयंत्र को उजागर किया है. गिरोह किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की साजिश रच रहा था. वरीय अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली, तो उन्होंने त्वरित छापेमारी दल गठित कर कार्रवाई करने के निर्देश दिये. इसके बाद जसीडीह बाजार के मयंक होटल से गुजरात, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के 5 संदिग्ध को दबोचा गया.

जंगल में छिपाकर रखे तेल चोरी के उपकरण बरामद

सभी से गहन पूछताछ की गयी, तो उन्होंने कुछ जानकारी दी. इसके आधार पर ग्राम बंधा केंदुआ के जंगल में छिपाकर रखे गये हल्दिया-बरौनी पाइपलाइन से तेल चोरी के लिए रखे गये उपकरण बरामद हुए. इनके पास से रेकी के दौरान बनाये गये वीडियो का फुटेज भी पुलिस को मिला है. इस मामले में जसीडीह थाने की पुलिस ने कांड संख्या 350/2025 दर्ज कर लिया है.

गिरफ्तार लोगों के खिलाफ इन धाराओं के तहत केस दर्ज

गिरफ्तार किये गये लोगों के खिलाफ धारा 61(2)/62/111(2)/303(2) बीएनएस-2023, सेक्शन 15(2)/15(4) पेट्रोलियम एंड मिनरल पाइपलाइन एक्ट 2011, सेक्शन 3/4 एक्सप्लोसिव सब्सटांस एक्ट 1908 एवं सेवन (7) ईसी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. देवघर के एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि यह कार्रवाई देवघर में क्रूड ऑयल चोरी की बढ़ती घटनाओं पर लगाम लगाने की दिशा में अहम है, क्योंकि पहले भी ऐसे गिरोह सक्रिय रहे हैं.

तेल चोरी के बड़े नेटवर्क का खुलासा होने की संभावना

एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस की पूछताछ में गिरोह के अन्य सदस्यों और किसी बड़े नेटवर्क का खुलासा होने की संभावना है. स्थानीय स्तर पर सुरक्षा मजबूत करने का निर्देश जारी कर दिया गया है. मौके पर थाना प्रभारी दीपक कुमार और एएसआई रामानुज सिंह भी मौजूद थे.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Crime News Jasidih: इन लोगों को किया गया गिरफ्तार

गिरफ्तार अभियुक्तों में अहमदाबाद गुजरात का समीर पांडेय (45), गोंडा यूपी का पीर अली खान (40), इटावा यूपी का आदेश कुमार (42), हमीरपुर यूपी का रोहित अनुरागी (29) और पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर का मुकुंद बेरा (34) शामिल है.

गिरफ्तार संदिग्धों के पास से जब्त किये गये ये सामान

गिरफ्तार संदिग्धों के कब्जे से पुलिस ने ओप्पो, नोकिया, वीवो और सैमसंग के कई मल्टीमीडिया और कीपैड मोबाइल जब्त किये हैं. इनमें पाइपलाइन माइलस्टोन की वीडियोग्राफी सुरक्षित रखी गयी है. अभियुक्तों के इशारे पर झाड़ी में छिपाकर रखी हरे रंग की प्लास्टिक सेक्शन पाइप (15 फीट), कुदाल, 2 रिंच, लोहे की स्टिक, टी, छेनी और सिकड़ बरामद किया गया है. ये उपकरण पाइपलाइन काटकर क्रूड ऑयल चोरी के लिए प्रयुक्त होते हैं.

पहले भी जेल जा चुका है समीर

क्रूड ऑयल चोरी करने के आरोप में अहमदाबाद निवासी समीर पांडेय पहले भी जेल की हवा खा चुका है. फिलहाल गिरोह ने रेकी कर ली थी. जल्द ही बंगाल से टैंकर और टीम के आते ही पाइपलाइन से तेल निकालने का काम शुरू करने वाले थे.

छापेमारी दल में शामिल थे

छापेमारी दल में जसीडीह थाना प्रभारी सह पुलिस इंस्पेक्टर दीपक कुमार, एसआई अमर कुमार, एएसआई अभय कुमार और कौशलेंद्र कुमार सहित हवलदार ज्योतिष सोरेन व आरक्षी मनोज दास शामिल थे.

इसे भी पढ़ें

डीजल चोरी के आरोप में छह गिरफ्तार, वाहन व उपकरण बरामद

क्रूड ऑयल चोरी मामले में दो भेजा गया जेल, चोरी में प्रयुक्त तेल टैंकर बरामद

क्रूड ऑयल चोरी मामले में टैंकर चालक व वाहन मालिक के पिता गये जेल

हलदिया-बरौनी पाइप लाइन से लाखों का क्रूड ऑयल चोरी

The post जसीडीह में इंटरस्टेट क्रूड ऑयल चोर गिरोह के 5 संदिग्ध गिरफ्तार, हल्दिया-बरौनी पाइपलाइन से चोरी के उपकरण जब्त appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief