जमुई में दो दिवसीय कृषि यंत्रीकरण मेला संपन्न:41 आधुनिक उपकरण की प्रदर्शनी, किसानों को दी योजनाओं की जानकारी

Nov 29, 2025 - 18:30
 0  0
जमुई में दो दिवसीय कृषि यंत्रीकरण मेला संपन्न:41 आधुनिक उपकरण की प्रदर्शनी, किसानों को दी योजनाओं की जानकारी
जमुई के कृषि भवन मलयपुर परिसर में आयोजित दो दिवसीय कृषि यंत्रीकरण मेला शनिवार को संपन्न हो गया। मेले के दूसरे दिन उप निदेशक कृषि अभियंत्रण ने किसानों को कृषि यंत्रीकरण योजना के विभिन्न पहलुओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कृषि यंत्रों के लिए अभी तक लक्ष्य के अनुरूप आवेदन प्राप्त नहीं हुए हैं। इसे देखते हुए उन्होंने किसानों से अधिक से अधिक आवेदन करने की अपील की। योजनाओं का लाभ लेने के लिए किसान भागीदारी सुनिश्चित करें अधिकारियों ने आगामी लॉटरी से पहले आवेदन संख्या बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया। इसके लिए सभी कृषि समन्वयकों और किसान सलाहकारों को लक्ष्य निर्धारित कर किसानों से शीघ्र आवेदन कराने के निर्देश दिए गए हैं। यह भी बताया गया कि योजनाओं का अधिकतम लाभ तभी मिलेगा, जब किसान समय पर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। मेले में किसानों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और 35 कृषि यंत्रों की खरीदारी की। अंतिम दिन 41 प्रकार के आधुनिक कृषि उपकरण प्रदर्शनी के लिए लगाए गए थे, जिन्हें किसानों ने करीब से देखा और उनकी तकनीक तथा उपयोगिता को समझा। डीबीटी से सब्सिडी राशि सीधे उनके बैंक खातों में मिलेगी किसानों को इस बार डीबीटी (प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण) के माध्यम से सब्सिडी राशि सीधे उनके बैंक खातों में उपलब्ध कराई जाएगी। अधिकारियों ने इस प्रक्रिया को समझाते हुए कहा कि यह व्यवस्था पारदर्शिता बढ़ाने और समय पर सहायता प्रदान करने में प्रभावी है। समापन समारोह में जिला कृषि पदाधिकारी, सहायक निदेशक शशय अंश कुमार, विभिन्न प्रखंड कृषि पदाधिकारी, किसान सलाहकार और कृषि समन्वयक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में जिला कृषि पदाधिकारी ने योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करने और अधिक से अधिक किसानों को इसका लाभ दिलाने पर जोर दिया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News