जमीन विवाद में भतीजों ने की चाचा की हत्या:अररिया में साइकिल पार्किंग से विवाद शुरू हुआ, बेटी बोली- घर में घुसकर लाठी-डंडों से पीटकर मारा

Sep 6, 2025 - 12:30
 0  0
जमीन विवाद में भतीजों ने की चाचा की हत्या:अररिया में साइकिल पार्किंग से विवाद शुरू हुआ, बेटी बोली- घर में घुसकर लाठी-डंडों से पीटकर मारा
अररिया में जमीन विवाद में भतीजों ने चाचा की पीटकर हत्या कर दी। विवाद साइकिल खड़ी करने को लेकर शुरू हुआ। मृतक की बेटी और भतीजे में साइकिल खड़ी करने को लेकर बहस हो रही थी। जिसके बाद वह बीच-बचाव करने गया। इसी दौरान भतीजे अपने कुछ अन्य लोगों के साथ अपने चाचा के परिवार पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। जिसमें दो लोग घायल हो गए। जिसके बाद आनन-फानन में परिजनों ने घायलों को फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। परिजनों की सूचना पर नरपतगंज पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश साहा भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पूरा मामला नरपतगंज थाना क्षेत्र का है। जमीन विवाद में भतीजों ने की चाचा की हत्या मृतक की पहचान फरही पंचायत के जोगीपुर निवासी विशेंदर मंडल (55) के रूप में हुई है। विशेंदर का अपने भतीजे शंकर मंडल और कबीर मंडल से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। जिसको लेकर कई बार दोनों पक्षों में कहासुनी और झड़प हुई थी। 15 दिन पहले ही ग्रामीणों की मौजूदगी में समझौता भी हुआ था। साइकिल खड़ी करने को लेकर विवाद शुरू हुआ मृतक के बेटी ने बताया कि वह अपने जमीन पर साइकिल खड़ी कर रही थी। तभी शंकर ने उसको वहां खड़ी न करने के लिए रोका। जिसके बाद दोनों के बीच बहस होने लगी। शंकर मेरे साथ गाली-गलौज करने लगा। जिसके बाद दोनों विवाद बढ़ता देख, मेरे पिता बीच-बचाव करने आए। लाठी-डंडों से हमलाकर मारा इसी दौरान शंकर मंडल और कबीर मंडल और अन्य लोगों ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया। उन्होंने घर में घुसकर मारपीट की। जिसमें मैं और मेरे पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल पिता को लेकर हम लोग अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने बताया कि जमीन विवाद में हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News