जब कनपटी पर रिवॉल्वर रख शादी की अंगूठी छीन ले गए थे अपराधी, डिप्टी CM विजय सिन्हा ने सुनाया किस्सा

Aug 14, 2025 - 17:30
 0  0
जब कनपटी पर रिवॉल्वर रख शादी की अंगूठी छीन ले गए थे अपराधी, डिप्टी CM विजय सिन्हा ने सुनाया किस्सा
पटना. बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने न्यूज 18 से खास बातचीत में अपने जीवन के कई अनसुने किस्से साझा किए. बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने न्यूज़ 18 बिहार-झारखंड के इनपुट एडिटर ब्रज मोहन सिंह के साथ खास बातचीत में खुलासा किया कि जंगल राज के दौर में वे खुद अपराधियों के शिकार हो चुके हैं. विजय सिन्हा ने बताया कि एक बार अपराधी उनके घर में घुस आए थे. उनकी कनपटी पर रिवॉल्वर सटा दी और उनकी शादी की अंगूठी छीन ली थी. उस वक्त की भयावह स्थिति को याद कर उन्होंने कहा कि वह दौर बिहार में कानून-व्यवस्था के लिए सबसे बुरा समय था. उन्होंने एक और घटना का जिक्र करते हुए कहा कि एक बार साधु यादव बीजेपी कार्यालय पर हमला करने पहुंचा था. उस समय वे माथे पर मुरेठा बांधकर और हाथ में लाठी लेकर डट गए थे. उनके साथ बीजेपी नेता संजय मयूख भी खड़े थे. इस साहस के लिए उन्हें बाद में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने शाबाशी भी दी थी. विजय सिन्हा ने हंसते हुए यह भी बताया कि उनका तीन साल का डिप्लोमा पांच साल में पूरा हुआ था. सुनिए विजय सिन्हा ने क्या कहा?

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News