जन सुराज के संभावित प्रत्याशी पर फायरिंग:स्कॉर्पियों से घर लौट रहे थे, बाइक सवार बदमाशों ने तीन गोलियां चलाई; एक कार में लगी

Oct 7, 2025 - 08:30
 0  0
जन सुराज के संभावित प्रत्याशी पर फायरिंग:स्कॉर्पियों से घर लौट रहे थे, बाइक सवार बदमाशों ने तीन गोलियां चलाई; एक कार में लगी
गयाजी में सोमवार देर रात नगर विधानसभा क्षेत्र से जनसुराज पार्टी के संभावित प्रत्याशी गजेंद्र सिंह पर फायरिंग की गई। गजेंद्र सिंह उस वक्त अपनी स्कॉर्पियो से घर लौट रहे थे। हमलावरों ने उनकी गाड़ी पर लगातार 3 गोलियां दागीं। गनीमत रही कि वे बाल-बाल बच गए। गजेंद्र सिंह चंदौती में अपने एक परिचित से मिलकर रात करीब 10:30 बजे अशोक नगर स्थित अपने घर लौट रहे थे। तभी रास्ते में बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पहली गोली गाड़ी में नहीं लगी, लेकिन दूसरी गोली स्कॉर्पियो के बाएं गेट पर लगी। तीसरी गोली चलने से पहले ही गजेंद्र ने गाड़ी की रफ्तार बढ़ा दी और सीधे रामपुर थाने पहुंच गए। घटना रामपुर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। पुलिस ने स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया गजेंद्र ने थाने में पूरी घटना की जानकारी दी। जिसके बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और घटनास्थल की जांच की। गोलीबारी में क्षतिग्रस्त स्कॉर्पियो को पुलिस ने जब्त कर लिया है। रामपुर थाने के इंस्पेक्टर विजय बहादुर सिंह ने बताया कि आवेदन मिला है, जांच शुरू कर दी गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी संभावित एंगल पर जांच की जा रही है। गौरतलब है कि गजेंद्र सिंह वार्ड पार्षद भी हैं और हाल ही में जन सुराज पार्टी से विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटे हैं। समर्थक हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News