छात्रों ने कृषि विज्ञान भवन का शैक्षणिक दौरा किया आधुनिक खेती करने से जुड़ी तकनीक साझा की गई
सिटी रिपोर्टर|मोतिहारी आर्य विद्यापीठ के छात्र–छात्राओं का कृषि विज्ञान भवन पिपराकोठी में आयोजित शैक्षणिक भ्रमण शनिवार को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। भ्रमण के दौरान छात्रों को आधुनिक कृषि तकनीक, वैज्ञानिक पद्धतियों और उन्नत खेती से जुड़ी उपयोगी जानकारियां दी गईं। इससे बच्चों में कृषि विज्ञान के प्रति नया उत्साह देखने को मिला। कार्यक्रम की शुरुआत वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ अरविंद कुमार सिंह ने छात्रों का स्वागत कर की। उन्होंने डॉ गायत्री कुमारी पहिर को इस पूरे शैक्षणिक कार्यक्रम की जिम्मेदारी सौंपी। डॉ पहिर ने विद्यार्थियों को कृषि के महत्व, फसल सुधार तकनीक, मिट्टी परीक्षण, जैविक खेती, भविष्य की कृषि संभावनाओं सहित कई महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की। उनके मार्गदर्शन से छात्रों को व्यवहारिक और प्रायोगिक कृषि ज्ञान प्राप्त हुआ। इस दौरान डॉ गायत्री ने छात्रों को मशरूम उत्पादन, केले और अमरूद की उन्नत प्रजाति तथा उन्नत बीज किस्मों से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं को भी दिखाया और इनके उपयोग की जानकारी दी। साथ ही कृषि विज्ञान से जुड़े कोर्सों के बारे में भी बच्चों को अवगत कराया। शैक्षणिक भ्रमण में विद्यालय के शिक्षक मनीला दहल, आशीष इक्का, आवेज़ा डार, ऋषभ कुमार, रोनिका रॉय, नैन रॉय, अनामिका, राजेंद्र कौर, सुरेंद्र प्रसाद और शुभम कुमार छात्रों के साथ मौजूद रहे और पूरे कार्यक्रम में उनका मार्गदर्शन करते रहे। विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ. रणजीत कुमार ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे शैक्षणिक दौरों से बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित होता है और वे व्यवहारिक अनुभव से सीखने में सक्षम होते हैं। उन्होंने छात्रों को इस अवसर का अधिकतम लाभ उठाने को प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में छात्रों ने वैज्ञानिकों से बातचीत कर अपनी जिज्ञासा शांत कीं और आधुनिक कृषि तकनीकों को गहराई से समझा। समूह फोटोग्राफी के साथ शैक्षणिक दौरे का समापन हुआ।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0