छात्राओं ने मैराथन व प्रभातफेरी से दिया सशक्तीकरण का संदेश

Jan 24, 2026 - 18:30
 0  0
छात्राओं ने मैराथन व प्रभातफेरी से दिया सशक्तीकरण का संदेश

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर छात्राओं के बीच टी-शर्ट व टोपी का वितरण रामगढ़. शनिवार की दोपहर आदर्श बालिका प्लस टू विद्यालय परिसर में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर ”बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” अभियान के तहत प्रभातफेरी व मिनी मैराथन का भव्य आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं में शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना और समाज की बेटियों को अधिकार व सशक्तीकरण का संदेश देना रहा. इस अवसर पर बाल विकास निगम विभाग की ओर से विद्यालय की छात्राओं को 100 टी-शर्ट व 100 टोपी प्रदान किये गये. छात्राओं ने निर्धारित ड्रेस पहनकर पूरे उत्साह व अनुशासन के साथ प्रभातफेरी में भाग लिया. प्रभातफेरी व मिनी मैराथन का शुभारंभ विद्यालय परिसर से हुआ, जो बाजार की मुख्य सड़क, दुर्गा चौक होते हुए रामगढ़-देवहलिया पथ से गुजरी व पुनः विद्यालय परिसर में आकर संपन्न हुई. मार्ग में दौड़ के दौरान छात्राओं ने ”बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” व ”शिक्षित बेटी, सशक्त समाज” जैसे कई प्रेरक नारों से वातावरण को गुंजायमान कर दिया. प्रभातफेरी के माध्यम से बालिकाओं ने यह संदेश दिया कि बेटियों की शिक्षा और सुरक्षा समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है. इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल कुमार सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय बालिका दिवस केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि बेटियों के सम्मान, अधिकार व भविष्य को सुरक्षित करने का संकल्प है. उन्होंने छात्राओं को आत्मनिर्भर बनने, शिक्षा को जीवन का मजबूत आधार बनाने व समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रेरित भी किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक विजय कुमार सिंह, राम रतन सिंह, सूर्यकांत गुप्ता, निरंजन कुमार शुक्ला, अनामिका कुमारी, मिलन सिंह, उषा सिंह, फिरदौस जहां, रिंकी शर्मा व संजू कुमारी की सराहनीय भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The post छात्राओं ने मैराथन व प्रभातफेरी से दिया सशक्तीकरण का संदेश appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief