छात्र को पिटाई करने वालों की जल्द गिरफ्तारी की मांग:इंजीनियरिंग कॉलेज में हॉकी-स्टिक से बुरी तरह मारा था, गंभीर स्थिति में चल रहा इलाज

Sep 17, 2025 - 00:30
 0  0
छात्र को पिटाई करने वालों की जल्द गिरफ्तारी की मांग:इंजीनियरिंग कॉलेज में हॉकी-स्टिक से बुरी तरह मारा था, गंभीर स्थिति में चल रहा इलाज
भागलपुर के इंजीनियरिंग कॉलेज में बायोमैट्रिक अटेंडेंस को लेकर विवाद हुआ था। जिसमें एक छात्र की बेरहमी से पिटाई की गई थी। शुक्रवार को कॉलेज कैंपस में करीब 15 छात्रों ने आयुष को घेरकर लाठी-डंडे और हॉकी स्टिक से पीटा। मंगलवार को भाजपा नेत्री डॉ. प्रीति शेखर और पीड़ित छात्र के सहयोगियों ने एसएसपी हृदय कांत से मुलाकात की। छात्रों ने आरोप लगाया कि आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और पुलिस कार्रवाई में ढिलाई बरत रही है। एसएसपी ने बताया कि औद्योगिक थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। थाना अध्यक्ष को दोषियों की जल्द गिरफ्तारी के सख्त निर्देश दिए हैं। पटना एम्स में इलाज चल रहा आयुष की हालत गंभीर होने पर उन्हें पटना एम्स में भर्ती कराया गया है। वह वहां जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिससे कॉलेज में छात्रों के बीच दहशत का माहौल है। घटना का विरोध जताया जा रहा है। वहीं, दूसरी तरफ परिजन और आयुष के दोस्त उसके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News