चोरी का सामान के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार

Nov 1, 2025 - 02:30
 0  0
चोरी का सामान के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार

बुढ़मू.

पुलिस ने ठाकुरगांव थाना क्षेत्र के ग्राम हेसलपीरी के खरकूटोला में पिछले सप्ताह बंद घर में हुई चोरी मामले का खुलासा किया है. साथ ही चोरी के सामान के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. चोरी के आरोपियों में हेसलपीरी खरकूटोला निवासी रब्बानी अंसारी, पिता शाहिद अंसारी, बुढ़मू थाना क्षेत्र के उमेडंडा निवासी कलाम अंसारी पिता स्व हसमुद्दीन अंसारी और उमेडंडा निवासी तौफिक अंसारी पिता क्यामूद्दीन अंसारी शामिल हैं. पुलिस ने चोरी के आराेपी के पास से वायर कटर, ताला तोड़ने का राॅड, ड्रील मशीन, कटर मशीन, रेंच व चोरी की चांदी के दो चेन, चांदी का दो जोड़ी पायल, सोने की एक जोड़ी कान का टाॅप, सोना का कान का झुमका, एलइडी टीवी, बैट्री और तीन बंडल तार बरामद किया है. वरीय पुलिस अधीक्षक रांची के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक खलारी के नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन किया गया. टीम ने खरकूटोला निवासी रब्बानी अंसारी को उसके घर से चोरी के कुछ सामान के साथ गिरफ्तार किया. पूछताछ करने पर रब्बानी ने अपना अपराध स्वीकार किया और उसकी निशानदेही पर कलाम और तौफिक को चोरी के सामान के साथ उमेडंडा से गिरफ्तार कर तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. छापामारी दल में ठाकुरगांव थाना प्रभारी शुभम कुमार, दिलीप कुमार, हवलदार दमियनुस टोप्पो, अरुण कुमार यादव व सोमेश्वर भगत शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The post चोरी का सामान के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief