चतरा में नकली शराब की तस्करी करने वाले गैंग का भंडाफोड़, दो कारों से 21 पेटी जब्त, 6 दबोचे गये

Jan 24, 2026 - 18:30
 0  0
चतरा में नकली शराब की तस्करी करने वाले गैंग का भंडाफोड़, दो कारों से 21 पेटी जब्त, 6 दबोचे गये

Chatra Crime News, चतरा, (विजय शर्मा): चतरा के इटखोरी में नकली शराब के कारोबार पर पुलिस ने बड़ा वार किया है. गुप्त सूचना के आधार पर डीएसपी अमिता लकड़ा और थाना प्रभारी अभिषेक सिंह की टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान दो कारों से भारी मात्रा में नकली अंग्रेजी शराब पकड़ी है. इस कार्रवाई में पुलिस ने छह शराब तस्करों को भी मौके से दबोचा है, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया.

वाहन चेकिंग में खुला नकली शराब का खेल

पुलिस को सूचना मिली थी कि एक काली हुंडई कार (JH10CG/3159) और एक सफेद रंग की बिना नंबर प्लेट वाली कार में नकली अंग्रेजी शराब की खेप ले जाई जा रही है. सूचना मिलते ही नगवां पुल के पास सख्त वाहन जांच अभियान चलाया गया. जांच के दौरान दोनों कारों से 21 पेटी नकली अंग्रेजी शराब बरामद की गयी. साथ ही तस्करों के पास से छह मोबाइल फोन भी जब्त किये गये.

Also Read: रांची में सनकी पति का खौफनाक खेल, पत्नी को गोली मारकर उतारा मौत के घाट, आरोपी फरार

घर से मिला स्प्रिट और ढक्कनों का जखीरा

गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ के बाद पुलिस ने गुल्ली पारगढ़ा टोला निवासी नीतीश यादव के घर पर छापेमारी की. यहां से 60 लीटर स्प्रिट, शराब की शीशियां और हजारों ढक्कन बरामद हुए. इससे साफ हो गया कि नकली शराब सिर्फ सप्लाई नहीं, बल्कि यहीं तैयार भी की जा रही थी.

ये हैं गिरफ्तार तस्कर

पुलिस ने जिन छह लोगों को गिरफ्तार किया है, उनमें नीतीश यादव (पारगढ़ा), संजय यादव (बरिसाखी), सौरभ दांगी (सिंदुवारी), अभिषेक राणा (बेलखोरी), सतीश रजक (परोरिया) और टिंकू रविदास (माधोपुर) शामिल हैं. सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

पुलिस ने नकली शराब का धंधा करने वालों को चेताया

डीएसपी अमिता लकड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि नकली शराब का धंधा लोगों की जान से खिलवाड़ है और इसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि आगे भी ऐसे नेटवर्क पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी. इस अभियान में मयूरहंड थाना प्रभारी आशीष कुमार की भी बड़ी भूमिका रही.

Also Read: CM विदेश में, आयुक्त का पद खाली… फिर भी दुमका में ग्रैंड होगा रिपब्लिक डे सेलिब्रेशन

The post चतरा में नकली शराब की तस्करी करने वाले गैंग का भंडाफोड़, दो कारों से 21 पेटी जब्त, 6 दबोचे गये appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief