घर में लगी आग, हजारों का नुकसान
पालकोट. थाना मुख्यालय स्थित हरिजन टोली निवासी अजय नायक के घर में गत सोमवार की रात आग लग गयी. आगजनी की इस घटना में घर का सारा सामान जलकर बेकार हो गया. अजय नायक की पत्नी पिंकी देवी ने बताया कि उसका पति मजदूरी करने गुजरात गया हुआ है. वह सोमवार की रात में अपने पांच बच्चों के साथ खाना खाने के बाद सो गयी थी. दो कमरे का मकान है. एक कमरे में खाना पकाते हैं और दूसरे कमरे में हमलोग सभी सोते हैं. सुबह में उठने के बाद खाना बनाने वाले कमरे में सारा सामान जला मिला. उन्होंने बताया कि लगभग 50-60 हजार रुपये का सामान जल गया. सात हजार रुपये नकद, दो मोबाइल फोन, पूरा बर्तन व कपड़ा जल गया. पीड़िता ने प्रशासन मदद की गुहार लगायी है.
हादसे में घायल वृद्ध की मौत
डुमरी. डुमरी प्रखंड के टांगरडीह के समीप रविवार की दोपहर के 2.30 बजे एक वृद्ध को बाइक सवार ने टक्कर मार दी थी, जिससे दोनों घायल हो गये थे. सदर अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को गुमला सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया था. गुमला से रांची रेफर किया गया था. लेकिन टांगरडीह निवासी 72 वर्षीय रामेयार भगत को रात होने और आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने से रांची नहीं ले जा सके. देर रात सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. सूचना पर गुमला पुलिस मंगलवार को अस्पताल पहुंच कर पंचनामा किया. इसके बाद पोस्टमार्टम कर परिजनों को शव सौंप दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post घर में लगी आग, हजारों का नुकसान appeared first on Prabhat Khabar.
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0