गोपालगंज में युवक की चाकू गोदकर हत्या, बदमाश फरार:शराब बेचने का विरोध बना हत्या की वजह, आरोपी हाल ही में जेल से छूटे थे

Oct 28, 2025 - 08:30
 0  0
गोपालगंज में युवक की चाकू गोदकर हत्या, बदमाश फरार:शराब बेचने का विरोध बना हत्या की वजह, आरोपी हाल ही में जेल से छूटे थे
गोपालगंज के नगर थाना क्षेत्र के बंजारी पोखरा के पास सोमवार देर शाम बाइक सवार एक युवक की बदमाशों ने चाकू गोदकर हत्या कर दी।घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। लहूलुहान हालत में युवक को स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल ले जाया गया,जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घर लौटते समय हुआ हमला मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के चैनपट्टी गांव निवासी हीरालाल मांझी के 22 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार मांझी के रूप में की गई है।जानकारी के मुताबिक नीरज सब्जी खरीदने के लिए गोपालगंज गया हुआ था। वह बाइक से वापस लौट रहा था, तभी बंजारी पोखरा के पास घात लगाए बैठे बदमाशों ने उसे रोक लिया। पुराने विवाद को लेकर हत्या स्थानीय लोगों के अनुसार मृतक नीरज का बदमाशों से शराब बेचने के विरोध को लेकर पुराना विवाद था।बताया जा रहा है कि आरोपी हाल ही में जेल से छूटे थे।मौके पर पहले कहासुनी हुई और देखते ही देखते झगड़ा मारपीट में बदल गया।इसी दौरान एक आरोपी ने ताबड़तोड़ चाकू से नीरज पर वार कर दिया। इलाज के दौरान तोड़ा दम घटना के बाद युवक लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़ा।स्थानीय लोग उसे तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन अत्यधिक खून बह जाने से उसकी मौत हो गई।मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।अस्पताल परिसर में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। मौके पर पहुंची पुलिस, जांच शुरू घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ प्रांजल और नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हत्या के पीछे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।पुलिस ने बताया कि बदमाशों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। इलाके में तनाव, पुलिस गश्त बढ़ाई गई हत्या की खबर फैलते ही इलाके में तनाव का माहौल बन गया।संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती की गई है।अधिकारियों ने ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News