गयाजी में कटारी हिल रोड पर सीमेंट लदा हाईवा पलटा:बाइक सवार के दबे होने की आशंका, पुलिस की देरी पर फूटा लोगों का गुस्सा

Oct 17, 2025 - 00:30
 0  0
गयाजी में कटारी हिल रोड पर सीमेंट लदा हाईवा पलटा:बाइक सवार के दबे होने की आशंका, पुलिस की देरी पर फूटा लोगों का गुस्सा
गयाजी शहर के कटारी हिल रोड पर बुधवार की देर शाम बड़ा हादसा हो गया। सीमेंट से लदा एक हाईवा अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में एक ऑटो और बाइक उसकी चपेट में आ गए। ऑटो में सवार चालक और एक युवक को स्थानीय लोगों ने किसी तरह बाहर निकाला और गंभीर हालत में उन्हें मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया। आशंका है कि हादसे में बाइक सवार युवक हाईवा के नीचे नाले में दब गया है। उसे निकालने के लिए दो जेसीबी मशीन लगाई गई हैं। मौके पर सैकड़ों की भीड़ जमा है और अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। घटना के बाद लोगों में पुलिस प्रशासन के प्रति भारी नाराजगी है। लोगों का कहना है कि हादसे के तुरंत बाद पुलिस को सूचना दी गई थी, लेकिन शुरुआती तौर पर डायल 112 की टीम सिर्फ एक जवान के साथ आई और थोड़ी देर में लौट गई। करीब एक घंटे बाद सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस की लापरवाही पर लोगों ने जताया विरोध स्थानीय लोगों ने पुलिस की लापरवाही पर जमकर विरोध जताया। सूचना मिलने के बाद सिविल लाइन थाने के इंस्पेक्टर मोहम्मद शमी मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू कराया। पुलिस ने हाईवा को सड़क से हटाने के लिए क्रेन और जेसीबी लगाई है। फिलहाल मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है। प्रशासन बाइक सवार युवक को निकालने की कोशिश में जुटा है, वहीं लोगों का गुस्सा अब भी थमने का नाम नहीं ले रहा। स्थानीय युवाओं ने हाईवे पर गिरे सीमेंट के बोरे को मिलजुल कर खाली कर दिया, इसके बाद जेसीबी मशीन हाईवा को नाले से उठाकर सड़क किनारे कर दिया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News