गंगिया में भूमि विवाद को लेकर मारपीट, बच्ची सहित चार लोग जख्मी
खगड़िया. गंगौर थाना क्षेत्र के गंगिया गांव में रविवार को भूमि विवाद को लेकर मारपीट हुई. मारपीट में एक बच्ची सहित चार लोग जख्मी हो गये. जख्मी का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. गंगिया गांव निवासी जख्मी उमा प्रसाद यादव के 40 वर्षीय पुत्र श्याम किशोर यादव ने बताया कि चचेरे भाई राजपति यादव के 42 वर्षीय पुत्र शेर बहादुर यादव मकान पर जबरन कब्जा कर लिया है. मकान खाली करने के लिए कहे जाने पर गाली-गलौज करने लगा. गाली-गलौज करने के दौरान अचानक लाठी डंडे से मारपीट शुरू कर दिया. उन्होंने बताया कि मारपीट के दौरान गोली भी चलायी गयी. बताया कि चचेरे भाई नीतीश पर भी डंडे से प्रहार कर सिर फोड़ दिया है. वहीं सदर अस्पताल में भर्ती जख्मी शेर बहादुर यादव ने बताया कि घर की दीवार की घेराबंदी को लेकर श्याम किशोर यादव द्वारा उनपर गोली चलायी गयी है. 6 वर्षीया बेटी के साथ भी मारपीट की गयी है. जिसका इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. जख्मी का इलाज कर रहे सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ मनीष कुमार ने बताया कि एक्स-रे रिपोर्ट में गोली लगने की बातें सामने नहीं आयी है. उन्होंने बताया कि घायलों का इलाज जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post गंगिया में भूमि विवाद को लेकर मारपीट, बच्ची सहित चार लोग जख्मी appeared first on Prabhat Khabar.
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0