खगड़िया में शहीद जगदेव प्रसाद की मनाई गई पुण्यतिथि:लोगों ने दी श्रद्धांजलि, कार्यक्रम के संयोजक बने शैलेन्द्र कुमार

Sep 6, 2025 - 00:30
 0  0
खगड़िया में शहीद जगदेव प्रसाद की मनाई गई पुण्यतिथि:लोगों ने दी श्रद्धांजलि, कार्यक्रम के संयोजक बने शैलेन्द्र कुमार
बिहार के बेलदौर प्रखंड स्थित तेलिहार पंचायत के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय में शहीद जगदेव प्रसाद की 52वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता परमानंद सिंह ने की, जबकि संचालन प्रसिद्ध रंगकर्मी ई मुल्कराज आनंद ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नागेन्द्र सिंह त्यागी थे। विजय कुमार सिंह और ई धर्मेंद्र ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में कृष्णानंद यादव मुखिया और पूर्व मुखिया प्रमोद कुमार उपस्थित रहे। कार्यक्रम के संयोजक शैलेन्द्र कुमार वर्मा थे। सह-संयोजक के रूप में तेलिहार के सरपंच कुलदीप सिंह, महादेव सिंह, पंचायत समिति सदस्य श्रवण चौधरी और पैक्स अध्यक्ष अजय प्रभाकर ने योगदान दिया। जदयू नेता प्रकाश सिंह और घनश्याम कुमार भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। श्रद्धांजलि सभा में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने शहीद जगदेव के अधूरे सपनों को पूरा करने का संकल्प लिया। साथ ही, शोषण मुक्त समाज की स्थापना और पाखंड के खिलाफ संघर्ष करने की प्रतिज्ञा की।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News